Type Here to Get Search Results !

kumar vishwas shayari in hindi – कुमार विश्वास शायरी इन हिंदी

 kumar vishwas shayari in hindi – कुमार विश्वास शायरी इन हिंदी

कोई मंजिल नहीं जंचती, सफर अच्छा नहीं लगता

अगर घर लौट भी आऊ तो घर अच्छा नहीं लगता

करूं कुछ भी मैं अब दुनिया को सब अच्छा ही लगता है

मुझे कुछ भी तुम्हारे बिन मगर अच्छा नहीं लगता।


तूफ़ानी लहरें हों

अम्बर के पहरे हों

पुरवा के दामन पर दाग़ बहुत गहरे हों

सागर के माँझी मत मन को तू हारना


जीवन के क्रम में जो खोया है, पाना है

पतझर का मतलब है फिर बसंत आना है !!



 


अपनों के अवरोध मिले, हर वक्त रवानी वही रही

साँसो में तुफानों की रफ़्तार पुरानी वही रही

लाख सिखाया दुनिया ने, हमको भी कारोबार मगर

धोखे खाते रहे और मन की नादानी वही रही…!!


मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हे बतला रहा हूँ मैं

कोई लब छू गया था तब के अब तक गा रहा हु मैं

बिछुड़ के तुम से अब कैसे जिया जाए बिना तड़पे

जो में खुद हे नहीं समझा वही समझा रहा हु मैं..


पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना

जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर अधिकार क्या करना

मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है

हो ग़र मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना।


जो किए ही नहीं कभी मैंने ,

वो भी वादे निभा रहा हूँ मैं

मुझसे फिर बात कर रही है वो,

फिर से बातों मे आ रहा हूँ मैं !


मिले हर जख्म को मुस्कान को सीना नहीं आया

अमरता चाहते थे पर ज़हर पीना नहीं आया

तुम्हारी और मेरी दस्ता में फर्क इतना है

मुझे मरना नहीं आया तुम्हे जीना नहीं आया


एक दो दिन मे वो इकरार कहाँ आएगा ,

हर सुबह एक ही अखबार कहाँ आएगा ,

आज जो बांधा है इन में तो बहल जायेंगे ,

रोज इन बाहों का त्योहार कहाँ आएगा…!!


हर ओर शिवम-सत्यम-सुन्दर ,

हर दिशा-दिशा मे हर हर है

जड़-चेतन मे अभिव्यक्त सतत ,

कंकर-कंकर मे शंकर है…”


उन की ख़ैर-ओ-ख़बर नहीं मिलती

हम को ही ख़ास कर नहीं मिलती

शाएरी को नज़र नहीं मिलती

मुझ को तू ही अगर नहीं मिलती

रूह में दिल में जिस्म में दुनिया ढूँढता हूँ

मगर नहीं मिलती

लोग कहते हैं रूह बिकती है

मैं जिधर हूँ उधर नहीं मिलती||


गिरेबान चेक करना क्या है सीना और मुश्किल है,

हर एक पल मुस्कुराकर अश्क पीना और मुश्किल है,

हमारी बदनसीबी ने हमें बस इतना सिखाया है,

किसी के इश्क़ में मरने से जीना और मुश्किल है.


वो सब रंग बेरंग हैं जो ढूंढते व्यापार होली में,

विजेता हैं जिन्हें स्वीकार हर हार होली में,

मैं मंदिर से निकल आऊँ तुम मस्जिद से निकल आना,

तो मिलकर हम लगाएंगे गुलाल-ए-प्यार होली में

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad