Type Here to Get Search Results !

Mehnat shayari, quotes & status in hindi | मेहनत शायरी

Mehnat shayari, quotes & status in hindi | मेहनत शायरी

बोहोत मेहनत की है मैने यहां तक आने के लिए

चाहे कुछ भी हो जाए कदम वापिस नही लूंगा पीछे लौट जाने के लिए
______________________________________

 अव्वल, अव्वल सबने आने की ज़िद है

क्या सबने मेहनत फ़र-फ़र कर लेना है? 

Abhinav Baishander

______________________________________

ग़ज़ल तेरी फुरक़त का यूँ जैसे हल हो

ये कोई सुख़नवर की मेहनत का फल हो


मैंने हर ग़ज़ल यूँ कही हैं कि जैसे

मिरी ज़ीस्त की आख़िरी ये ग़ज़ल हो


नशा इक ही पुर-ज़ोर रक्खो ग़ज़ल का

ये ऐसा नशा हैं की जैसे अमल हो


जहाँ वालों ये अंत मेरा नहीं हैं

यूँ हैं ज्यूँ नए दौर की ये पहल हो


फ़क़त मय-कशी इस लिए करता हूँ मैं

ग़म-ए-यार से महव कुछ दिन सरल हो 

Deep kamal panecha

______________________________________

मैं ने मेहनत से हथेली पे लकीरें खींचीं 

वो जिन्हें कातिब-ए-तक़दीर नहीं खींच सका 

Umair Najmi

______________________________________

सब्र रखो अभी मेहनत जारी है,

वक्त ख़ुद कहेगा अब तेरी बारी है!

______________________________________

मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है

और

भाग्य लिफ्ट की तरह…

लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है

पर

सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं!


Mehnat Sidhiyo Ki Tarah Hoti Hai

Aur Bhagya Lift Ki Tarah…

Lift To Kisi Bhi Samay Band Ho Sakti Hai,

Par Sidiya Humesa Unchai Ki Or he Le Jati Hain!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad