Type Here to Get Search Results !

radha krishna shayari in hindi | राधा कृष्णा शायरी

 

Radha krishna shayari in hindi | राधा कृष्णा शायरी

प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है जो

महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये

प्रेम तो वो है जो जिया जाये।

_________________________________________

शायरी राधा कृष्ण स्टेटस

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी

को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।

_________________________________________

बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,

जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !

_________________________________________

राधा-की-चाहत-है-कृष्णा

हे कान्हा फर्क बस इतना ही है हम दोनों की तन्हाई में

तुम्हारे पास तो फिर भी तुम हो मेरे पास तो में भी नहीं हूँ।

_________________________________________

प्यार मे कितनी बाधा देखी

फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी

_________________________________________

Radha krishna sad shayari

राधा की चाहत हैं कृष्ण,

उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,

चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण

दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं

राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

_________________________________________

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,

तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,

कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।

_________________________________________

Radha Krishna Shayari dp

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,

दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे

_________________________________________

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,

तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता.

_________________________________________

श्री कृष्ण शायरी फोटो

संसार के लोगो की आशा न किया करना,

जब-जब मन विचलित हो, राधा-कृष्ण नाम लिया करना।

_________________________________________

राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,

बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है.

Radha Krishna Shayari

_________________________________________

राधा कृष्ण-विरह शायरी

कितना भी धन-दौलत पा लो

पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की,

उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है

जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की.

_________________________________________

दरबार हजारों देखे है, पर ऐसा कोई दरबार नहीं

जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलजार नहीं।

_________________________________________

राधा कृष्ण सुप्रभात शायरी

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,

दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

_________________________________________

एक बार अर्जुन ने श्री कृष्ण से कहा :-

प्रभु इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखिए

जिससे दुख में पढ़ने पर खुशी हो ,

और और सुख में पढ़ने पर दु:ख हो

कृष्ण जी ने लिखा-

" ये वक्त गुजर जाएगा"

_________________________________________

राधा कृष्ण शायरी डाउनलोड

दुर्योधन ने श्री कृष्णा की पूरी नारायणी सेना मांग ली थी...

और अर्जुन ने केवल श्री कृष्ण को मांगा था  ..

उस समय भगवान् श्री कृष्ण ने अर्जुन से कह ही दिया..

हार निश्चीत है तेरी ... हर दम रहेगा उदास ...

माखन दुर्योधन ले गया ... केवल छाछ बची तेरे पास ...

अर्जुन ने कहा ... हे प्रभु जीत निश्चित है मेरी...

दास हो नहीं सकता उदास ...

माखन ले कर क्या करू ?

जब माखन चोर हैं मेरे पास !

_________________________________________

कृष्ण प्रेम शायरी english

राधा मुरली-तान सुनावें 

छीनि लियो मुरली कान्हा से 

कान्हा मंद-मंद मुस्कावें 

राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी 

कृष्ण को तान पे,नाच नचावें 

****जय श्री राधे कृष्णा****

_________________________________________

श्याम की बंसी जब भी बजी है..!

राधा के मन में प्रीत जगी है...!!

_________________________________________

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, 

पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा। 

जय श्री कृष्णा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad