Type Here to Get Search Results !

family shayari | फैमिली शायरी हिंदी में

 family shayari | फैमिली शायरी हिंदी में

सभी खुश परिवार एक दूसरे से मेल रखते हैं,

प्रत्येक दुखी परिवार अपने तरीके से नाखुश है। – लियो टॉल्स्टॉय


परिवार हो या संगठन, सभी में सफलता का

कारण है एक दूसरे के विचारों को धैर्य से सुनना,

समझना और सम्मान देना ।


हर किसी को रहने के लिए एक घर की जरूरत है,

लेकिन एक सहायक परिवार घर बनाता है।


घर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता,

बल्कि एक साथ जीना और सबकी परवाह करना परिवार कहलाता है..!!


तेरे बूढ़े माँ-बाप अब तेरे साथ रहना चाहते है,

अपनी अधूरी ख्वाहिशों को वो अब पूरा करना चाहते है.


माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे!


मुसीबत मे खड़ा जो साथ बन दीवार होता है,

हमारा हौसला हिम्मत वही परिवार होता है ,

कबड़े मजबूत दुनिया मे लहू के रिश्ते होते है ,

कहाँ सबके नसीबो मे लिखा ये प्यार होता है ।


बुरे हो लाख हम फिर भी वो हम पर जान देते है ,

मेरी खामोशी मे भी मेरे परिवार वाले मेरा दर्द पहचान लेते है ।


भगवान की पूजा करने से पहले

अपने मां-बाप की पूजा करो

क्योंकि मां-बाप Bhagwan का ही रूप है


जिस वक्त खुद को सबसे ज्यादा बेसहारा महसूस करता हूँ,

उस वक्त हमेशा अपने भाई का साथ पा लेता हूँ..!!


कैसे भी हालात हो , थामे रखते हाथ ,

परिवार कभी न छोड़ता ,

चाहे दुनिया छोड़े साथ ।


अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार

का साथ प्राप्त होता हैं, तो वो दुनिया की

किसी भी ताकत से भीड़ सकता हैं।


परिवार हमारे अतीत से हर काल्पनिक तरीके से,

जुड़ा हुआ होता है, और हमारे भविष्य के लिए पुल

की तरह होता है। – एलेक्स हेली


जो दिन परिवार के साथ बीते

वो जिन्दगी और जो दिन बिन परिवार के बीते वो उम्र है ।


परिवार का मतलब है कि किसी को भी पीछे

नहीं छोड़ा गया है और ना ही भूलाया गया है। – डेविड ओग्डेन स्टीयर


पारिवार और दोस्ती दो

सबसे बड़ी ख़ुशी हैं। – जॉन सी. मैक्सवेल


मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ

बनाने वाले को पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं ।


मुझे मोहब्बत है अपने हाथो की सब उंगलियो से ,

ना जाने कौन से उंगली पकड़ के , “ माँ ” ने मुझे चलना सिखाया होगा ।


कौन छोटा , कौन बड़ा , नही होना चाहिए यह झगड़ा ,

परिवार तभी फले-फूले जब सभी सदस्य दोस्त बने ।


ना कोई रास्ता आसान चाहिए , ना ही कोई सम्मान चाहिए,

एक ही चीज मांगते है रोज ऊपर वाले से ,

परिवार के चेहरे पर हर पस प्यारी सी मुस्कान चाहिए ।


जो इंसान अपने गुरु के पैरो को छूता है,

उस व्यक्ति जितना कोई खुशनसीब नहीं होता।


ज्ञान तो व्यक्ति पुस्तकों से प्राप्त कर सकता हैं,

किन्तु अपने व्यक्तित्व का निर्माण वह अपने

परिवार द्वारा प्राप्त संसकारो से ही कर पाता हैं।


दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण

स्थान परिवार का है। – प्रिन्सेस डायना


जो बंधन आपके परिवार को सच्चे रूप में जोड़ता है,

वह रक्त का नहीं है, बल्कि वह एक दूसरे के जीवन में

सम्मान और खुशी का होता है। रिचर्ड बाच


भगवान की पूजा करने से पहले

अपने मां-बाप की पूजा करो

क्योंकि मां-बाप Bhagwan का ही रूप है


भगवान की पूजा करने से पहले

अपने मां-बाप की पूजा करो

क्योंकि मां-बाप Bhagwan का ही रूप है


जिस वक्त खुद को सबसे ज्यादा बेसहारा महसूस करता हूँ,

उस वक्त हमेशा अपने भाई का साथ पा लेता हूँ


आप जीवन के बारे में सोच रहे हैं कि यह सब क्या है,

लेकिन दिन के अंत में यह सब परिवार के बारे में हैं।..!!


जिस वक्त खुद को सबसे ज्यादा बेसहारा महसूस करता हूँ,

उस वक्त हमेशा अपने भाई का साथ पा लेता हूँ..!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad