Type Here to Get Search Results !

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 Line in hindi for success

 जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 Line in hindi for success 

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा..!!
________________________________________

ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है..!!
________________________________________

कितना भी दलदल हो जीवन में ,
पैर बिलकुल जमाये ही रखना
चाहे हाथ खाली हो जीवन में
फिर भी देने के लिए उठाये रखना।
________________________________________

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है..!!
________________________________________

एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती,
एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है,
लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है..!!
________________________________________

"जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना"
________________________________________

ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख

सुल्तान भी बन जाये तो, दिल में फ़कीर जिंदा रख,

हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख

हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ

मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख
________________________________________

अगर इन्सान शीक्षा से पहले संस्कार 

ब्यापार से पहले व्यवहार 

भागवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो

ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी 
________________________________________

"ताल्लुक़ कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन

मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं

मेरी खूबी पे रहते हैं यहां, अहल-ए-ज़बां ख़ामोश

मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो, गूंगे बोल पड़ते हैं।
________________________________________

हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली

कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली

सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ

वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
________________________________________


जमीन जल चुकी है आसमान बाकि है 

वो जो खेतों की मदों पर उदास बैठे हैं

उन्ही की आँखों में अब तक ईमान बाकि है 

बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर 

किसी का घर गिरवी है और किसी का लगान बाकि है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad