Type Here to Get Search Results !

हार न मानने वाली शायरी | haar na manne waali shayari | Motivational Shayari

 हार न मानने वाली शायरी | Motivational Shayari

“दृढ़ता वह कड़ी मेहनत है जिसे आप पहले से की गई कड़ी मेहनत से थक जाने के बाद करते हैं।” – न्यूट गिंगरिच
_____________________________________

“हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मानने में निहित है। सफल होने का सबसे निश्चित तरीका हमेशा सिर्फ एक बार और प्रयास करना है।” – थॉमस एडिसन
_____________________________________

“यदि आप किसी ऐसी चीज को नहीं छोड़ते हैं जिस पर आप वास्तव में विश्वास करते हैं, तो आप एक रास्ता खोज लेंगे।” – रॉय टी. बेनेट
_____________________________________

Motivational Quotes on Never Give Up

“यदि आपका कोई सपना है, तो बस बैठे न रहें। यह विश्वास करने के लिए साहस जुटाएं कि आप सफल हो सकते हैं और इसे साकार करने में कोई कसर न छोड़ें।” – डॉ रूपलीन
_____________________________________

“आप लहरों को नहीं रोक सकते लेकिन आप तैरना सीख सकते हैं।” – कियानो रीव्स
_____________________________________

“कोशिश न करने के अलावा कोई असफलता नहीं है।” – एल्बर्ट हबर्ड
_____________________________________

“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार नीचे गिरे हैं। जो मायने रखता है वह यह है कि आप एक बार और उठते हैं, जब भी आप गिरते हैं।” -रॉय टी. बेनेट
_____________________________________

“जो गिरता है और उठता है, वह उस व्यक्ति से अधिक शक्तिशाली होता है जिसने कभी प्रयास नहीं किया।” – रॉय टी. बेनेट
_____________________________________

“किसी चीज़ को पूरा करने में लगने वाले समय के डर को अपने करने के रास्ते में न आने दें। वक़्त यूँ ही गुज़र जाएगा; हम उस बीतते समय का सर्वोत्तम संभव उपयोग कर सकते हैं।” – अर्ल नाइटिंगेल
_____________________________________

“मजबूत रहो, सकारात्मक रहो और कभी हार मत मानो।” – रॉय टी. बेनेट
_____________________________________

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का, कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं।
_____________________________________

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
_____________________________________

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की, मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की, हिम्मत और हौंसले बुलंद है, खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ, अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ ।
_____________________________________

लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है, अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है, मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो, इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।
_____________________________________

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है, ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती हैं, लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।
_____________________________________

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, 
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, 
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
_____________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad