Type Here to Get Search Results !

2 line desh bhakti shayari in hindi text 2023

 2 line desh bhakti shayari in hindi text 2023

2 line desh bhakti shayari in hindi text 2023

वो भारत के वीर सपूत, जो देश पे जान लुटाते थे
हर पल हर क्षण हर जगह, जो भारत माता गाते थे
याद करे न क्यों उनको, जो पहरेदार हमारे है
रक्षा का जो वचन निभाते, सीमा पे लड़ने जाते थे
__________________________________

लहू मेरा है तेरे लिए, ये जान तेरे हवाले है
सीमा के पहरेदार हम, वतन के रखवाले है
भारत मेरा स्वर्ग से सुन्दर, भारत ही प्यारा है
रहे तिरंगा लहराता, तिन रंग ये निराले है
__________________________________

शहीद देश भक्ति शायरी

जब मेरी आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो!!
जब मेरी आँख बंद हो तो यादे हिन्दुस्तान की हो!!
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन यारों!!
जब मरे तब मिट्टी हिन्दुस्तान की हो!!
__________________________________

खुशनसीव होते हैं वो लोग जो वतन पर मर मिट जाते हैं!!
मर कर भी वो लोग एक दिन अमर हो जाते हैं!!
तुम लोगों को सलाम करता हूँ ऐ वतन पर मिटने वालो!!
तुम्हारी हर सांस में बसना तिरंगे का नसीव हैंं यारों!!
जय हिन्द…!
__________________________________

जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी 2 Line

आसमान की ऊंचाइयो पे, जब तिरंगा लहराता है
हर हिन्दुस्तानी का मन, हर्ष से भर भर जाता है
लाखो में है एक तिरंगा, हर जन का विश्वास तिरंगा
अम्बर की छटा बढ़ाके, मस्त सा फहराता है
__________________________________

इसका सिर हमेशा ऊँचा रखना जब तक शरीर में जान हैं!!
नमन करो इस तिरंगे-झंडे को जिस से तेरी शान हैं!!
__________________________________
desh bhakti shayari | 2 line

तैरना है तो समंदर में तैरो छोटी-छोटी नदियों में क्या रखा हैं!!
प्यार करना है तो अपने देश से करो मेहबूब में क्या रखा हैं!!
__________________________________

रंग अनोखे निराले है, शांति कान्ति वाले है
मन भाये हर्षाए, ऐसे नव शान वाले है
तिरंगे का सम्मान ही, सब बढ़ाने वाले है
चरणों में सागर है, और सर पे हिमाले है
__________________________________

देशभक्ति शायरी कविता

मस्तक पर ताज़ हिमालय का
चरणों को सागर धोता है,
माँ भारती का रूप यही
सब के मन को मोहता है।
पृथ्वीराज चौहान, शिवाजी
और राणा के वंशज हम,
हार नहीं सकते दुश्मन से
सांस भले पड़ जाए कम।
__________________________________

प्यारा है मुझको देश मेरा
इसकी सेवा मेरा फ़र्ज़ है,
पावन भूमि पर जन्म लिया
इसका मुझ पर यही क़र्ज़ है।
देश की सेवा करके मुझको
अपना फ़र्ज़ निभाना है,
इस पावन भूमि पर जन्मा
उसका क़र्ज़ चुकाना है।
__________________________________
जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई
सबका यही नारा हो,
भारत में रहने वालों को बस
भारत देश ही प्यारा हो।
__________________________________

देश भक्ति शायरी 26 जनवरी

जिससे हमारा वजूद
जिससे हमारी पहचान है,
तीन रंग का तिरंगा प्यारा
और हमारा हिंदुस्तान है।
अपने यदि धोखा न देते
तो शायद हम बर्बाद न होते।
गर देश भक्ति न हृदय में होती
कभी भी हम आज़ाद न होते।
__________________________________

कुछ नशा झंडे की आन का है,
कुछ नशा भारत माँ की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह,
ये झंडा नशा ये पुरे हिंदुस्तान की शान का है।
__________________________________
इश्क और वतन शायरी

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

__________________________________

आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो,
खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ दिवाली, मेरे घर रमजान हो।
__________________________________

देश भक्ति शायरी गजल

मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
__________________________________

गूंजे कहीं पर शंख, कहीं पे अजान है,
बाइबिल है, ग्रन्थ सहाब है, गीता का ज्ञान है,
दुनिया में कहीं और ये मंजर नसीब नहीं,
दिखा दो दुनिया को के ये हिन्दुस्तान है।
__________________________________
दर्द भरी देशभक्ति शायरी

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
__________________________________

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
__________________________________

अपनी आजादी को हम
हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन
सर झुका सकते नहीं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad