Type Here to Get Search Results !

happy teachers day shayari | अध्यापक के लिए हिंदी शायरी

happy teachers day shayari | अध्यापक के लिए हिंदी शायरी

happy teachers day shayari | अध्यापक के लिए हिंदी शायरी

बुद्धिमान को बुद्धि देता अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षक ही बना सकता है इस देश को महान,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
-------------------------------------------

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए,
जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
-------------------------------------------

शिक्षक वह नहीं है जो आपको एक रास्ता चुनने देता है बल्कि वह है जो आपको अपने मार्ग में निर्देशित करता है।
-------------------------------------------

एक शिक्षक जो सीखने की इच्छा के साथ शिष्य को प्रेरित किए बिना सिखाने का प्रयास कर रहा है, वह ठंडे लोहे पर हथौड़ा मार रहा है।
-------------------------------------------

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान।
-------------------------------------------

ज़िन्दगी कालिख थी,ना उसमे रंगो का ठहराव था,
ज़िंदगी तो उजागर तब हुई जब उसमे गुरु नाम का भाव था।
-------------------------------------------

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो।
-------------------------------------------

सही क्या है, गलत क्या है,ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप।
Happy Teacher day.
-------------------------------------------

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल,
हैप्पी टीचर्स डे।
-------------------------------------------

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरु की कृपा पाने से बड़ा कोई सम्मान नहीं,
मिल जाए गुरु का जीवन में अगर ज्ञान,
तो आपसे बड़ा कोई धनवान नहीं।
-------------------------------------------

गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूँ पाय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
-------------------------------------------

सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक हमें सिखाते है, जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते है, 
इस शिक्षक दिवस पर उस महान व्यक्तित्व को नमन।
-------------------------------------------

जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है 
उसके कदमों में एक दिन सारा जहान होता है।
-------------------------------------------

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें, 
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया, 
ज्ञान का दीप जला मन में, 
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
-------------------------------------------

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
-------------------------------------------

ज़िन्दगी गिरवी रख भी दे तो ना चूका पाएंगे हम जिनका कर्ज़ा
सिर्फ माँ बाप नहीं भगवान से भी ऊपर है गुरु का दर्ज़ा।
-------------------------------------------

शांति का पाठ पढ़ाया और अज्ञानता का अंधकार मिटाया, गुरू ने ही हमें सिखाया की नफरत पर प्यार से ही विजय पा सकते हैं।
-------------------------------------------

गुरू केवल वह नहीं है जो हमें कक्षा में पढ़ाते है, 
बल्कि हर वो व्यक्ति हमारा गुरू है जिससे हम सीखते है। 
Happy teachers day
-------------------------------------------

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार।
-------------------------------------------

जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत,
की पहचान देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत शत प्रणाम शिक्षक,
दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad