Gf, bf ke liye shayari | जीएफ, बीएफ के लिए शायरी | Pyaar Bhari Shayari💕
ख्वाईश बस इतनी हैं कि
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तुम मेरे करीब हो।
❤️
_________________________________
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तुम मेरे करीब हो।
❤️
_________________________________
कुछ देर की शायरी नहीं,
ज़िन्दगी भर की कहानी हो तुम..!!
_________________________________
Bff ke liye shayari
ऐसे याद आकर
बेचैन ना किया करो,
ये सितम ही काफी है
कि बहुत दूर हो तुम।
_________________________________
अब आ गए हो आप तो
आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से
कहना ज़रूर था।
_________________________________
Hindi bf Shayari Hindi mein zaroor
"अभी-अभी एक टूटा तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था...!"
_________________________________
सहना कहना रहना बेवजह,
तेरे बिना यूँ जीना बेवजह...
आँखें तकें राहों को मगर,
ऐसे सफ़र का होना बेवजह...
_________________________________
Shayari for Bf Copy paste
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल....!!अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.. ...!!
_________________________________
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं
_________________________________
Bf ke liye kuch Special lines in English
छलकते दर्द को होठों से बताऊं कैसे,
ये खामोश गजल मैं तुमको सुनाऊं कैसे,
दर्द गहरा हो तो आवाज़ खो जाती है,
जख़्म से टीस उठे तो तुमको पुकारूं कैसे,
मेरे जज़्बातों को मेरी इन आंखों में पढ़ो,
अब तेरे सामने मैं आंसू भी बहाऊं कैसे,
इश्क तुमसे किया, जमाने का सितम भी सहा,
फिर भी तुम दूर हो हमसे, ये जताऊं कैसे.
_________________________________
मैं क्या बताऊं तुम्हें कैसा है वो,
मेरे लिए मेरी धड़कन के जैसा है वो,
चाहत,मोहब्बत,प्यार और क्या नाम दूं..
इश्क़ है मेरा,सुकून के जैसा है वो।
मैं क्या बताऊं तुम्हें कैसा है वो,
मेरे लिए मेरी धड़कन के जैसा है वो,
चाहत,मोहब्बत,प्यार और क्या नाम दूं..
इश्क़ है मेरा,सुकून के जैसा है वो।
_________________________________
GF bf Shayari in Hindi
कभी देखो हस्र किताबो का पढ़ाई के बाद।
कभी देखो हस्र दीवानों का जुदाई के बाद।
बड़ा मुश्किल होता सच्ची मोहब्बत करना।
साथ नही छूटता है दिलवर का बड़ी से बड़ी तबाही के बाद।।
_________________________________
Bf ke liye Shayari in Hindi
हर पल हर कदम हम आपके साथ हैंभले आपसे दूर सही लेकिन आपके पास है,
जिंदगी मैं हम कभी आपके हो या ना हो
लेकिन आपकी कमी का हमे हर पल एहसास है।।
_________________________________
कितनी मासूम होती है ये दिल की धड़कनें,
कोई सुने या ना सुने ये खामोश नही रहती...
_________________________________
Shayari for bf in english
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है।
_________________________________
कोई उस शख़्स सा दुनिया में कहां होता है ,
लाख चेहरों में जिसे दिल ने चुना होता है ,
हम तो उस मोड़ पे आ पहुंचे हैं मोहब्बत में जहां ,
दिल किसी और को चाहे तो गुनाह होता है ।
_________________________________
Hindi bf Shayari 2 line Love
बेवजह दिल पे कोई ,
बोझ ना भारी रखिये ।
जिंदगी जंग है इस,
जंग को जारी रखिये ।।
कितने दिन जिन्दा रहे
इसको ना गिनिए ।
किस तरह जिन्दा रहे,
इसकी शुमारी रखिये ।।
_________________________________
बस यही गुमान बस यही गुरूर रहता है,
तू जुदा ही सही पर दिल में रहता है।❣
_________________________________
Bf ke liye Shayari in English
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,साथ जितने भी बिताये वो पल मिल जाए,
चल अब अपनी आँखें बन्द कर ले,
क्या पता ख्वाब में गुजरा हुआ कल मिल जाए।
#GoodNight❤️
_________________________________
मौत का रास्ता भी नजर नहीं आता है अब
कसम जो खाई थी कभी साथ जीना और मरना है
_________________________________
Bf Hindi Shayari image
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..😍❤️
_________________________________
अब रिहा कर दो साहब अपने खयालों से मुझे…!!
लोग सवाल करने लगे हैं कि कहाँ रहते हो आज कल…!!
_________________________________
Hindi bf shayari 2
गहरी थी रात लेकिन हम खोये नही,
दर्द बहुत था दिल में लेकिन हम रोये नही,
कोई नहीं हमारा जो पूछे हमसे,
जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोये नही.
💖
_________________________________
बाते तो जमाने के लिए है
तुम आना,
तुम्हे तो दिल की धड़कन सुनाएंगे।
_________________________________
हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है।
_________________________________
BF ke liye kuch special Lines
तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके।
_________________________________
कुछ चीजों को कितनी भी शिद्दत से चाहो,
वो सिर्फ हसरत की तरह ही रह जाती है।
_________________________________
2 Line Love Shayari for him
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ |
_________________________________
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी
क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का।।
_________________________________
Heart Touching Love Shayari in Hindi For Boyfriend
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे🙈❤️।
_________________________________
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!
0 टिप्पणियाँ