Type Here to Get Search Results !

inspirational shayari | इंस्पिरेशनल शायरी

 inspirational shayari|इंस्पिरेशनल शायरी

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
---------------------------------------------------------
इंस्पिरेशनल शायरी

कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर
--------------------------------------------------------
सायरी मोटिवेशन Attitude

कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं
नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है
--------------------------------------------------------

गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी

इन्हीं ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है
--------------------------------------------------------
Motivational Shayari in English

इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह
ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह
--------------------------------------------------------
Motivational Shayari in Hindi

अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
--------------------------------------------------------

मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन

सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है !
--------------------------------------------------------
संघर्षशील शायरी 2 लाइन

जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
--------------------------------------------------------
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
--------------------------------------------------------

Success मोटिवेशनल शायरी in hindi

मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है !
--------------------------------------------------------
Success मोटिवेशनल शायरी in hindi

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
Kaam Karo Aisa Ki Ek Pehchaan Ban Jaye,
Har Kadam Aisa Chalo Ki Nishan Ban Jaye,
Yehan Zindagi To Har Koi Kaat Leta Hai,
Zindagi Jiyo Iss Kadar Ki Misaal Ban Jaye.
--------------------------------------------------------
मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।
Yahi Soch Kar Har Tapish Mein
 Jalta Aaya Hoon,
Dhoop Kitni Bhi Tej Ho
 Samandar Nahi Sookha Karte.
--------------------------------------------------------

Motivational Shayari 2 Line

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
Lakeerein Apne Haathon Ki Banana Humko Aata Hai,
Wo Koi Aur Honge Apni Kismat Pe Jo Rote Hain.
--------------------------------------------------------
जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
Ye Zindagi Hasin Hai Iss Se Pyar Karo,
Abhi Hai Raat To Subah Ka Intezar Karo,
Wo Pal Bhi Ayega Jiski Khwahish Hai Aapko,
Rab Par Rakho Bharosa Waqt Par Aitbar Karo.
--------------------------------------------------------
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है 
--------------------------------------------------------

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी 2 line

"सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं, 
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है 
--------------------------------------------------------
जुनून मोटिवेशनल शायरी

अपने आप को बनाने के लिए, 
अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है 
--------------------------------------------------------
"हारता वही है जो कुछ करता नहीं है 
--------------------------------------------------------
कुछ लोगों को उम्र नहीं जिम्मेदारी समझदार बना देती है II
--------------------------------------------------------
"सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है II"
--------------------------------------------------------
जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है II
--------------------------------------------------------
"हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत II"
--------------------------------------------------------
जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad