Type Here to Get Search Results !

teacher shayari 2 line in hindi text | टीचर शायरी हिंदी

teacher shayari 2 line in hindi text | टीचर शायरी हिंदी

 teacher shayari 2 line in hindi text | टीचर शायरी हिंदी

गुरु वो होते है जो अपने ज्ञान रूपी प्रकाश से विधार्थी के जीवन के अंधकार को नष्ट कर देते है
______________________________

किसी भी कार्य को पूर्ण समर्पण भाव से करना और यह
समझना कि यह कार्य ईश्वर के द्वारा सिर्फ आपको प्राप्त है !
हैप्पी टीचर्स डे !
______________________________
टीचर स्टूडेंट शायरी इन हिंदी

सत्य और ईमानदारी के राह पर 
चलना गुरु हमें सिखाते हे 
मुश्किलों से लड़ कर जितना 
गुरु हमें सिखाते हे। 
______________________________

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम !
______________________________
टीचर के लिए शायरी in English

सत्य की राहो पर हमें चलना सिखाते हे 
जीवन की मुश्केलियो से लड़ना सिखाते हे 
कोटि – कोटि नमन हे ऐसे गुरुजनो के चरणों में 
जो हमें ईमानदारी से जीना सिखाते हे। 
______________________________

टीचर्स के लिए दो लाइन

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर
ऐसे शिक्षक को मैं दिल से सलाम करता हूँ
______________________________

गुरू मे वो शक्ति है जो कुछ भी कर सकती है
ज्ञान ही है जो बाटने पर बढ़ता है !
______________________________
English टीचर पर शायरी funny
मिट्टी से जिसने सोना बनाया 
जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया 
प्रमाण हे ऐसे गुरु को जिसने हमें
लक्ष्य को पाने का मार्ग दिखाया
______________________________

हजारो विद्यार्थियो को पढ़ाते है
राष्ट्र निर्माण अपना हाथ बढ़ाते है
यह गुरु ही होते है जो देश को आगे बढ़ाते है !
______________________________
टीचर पर कुछ लाइन

दिया हे ज्ञान का भंडार हमें 
किया भविष्य के लिए तैयार हमें 
हे आभारी हे हम उन सभी गुरुओ का 
जो किया कृतज्ञ अपार हमें 
______________________________

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान जो करता है वीरो का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान ऐसे गुरु को हम करते है प्रणाम !
______________________________
शिक्षक सम्मान शायरी

Gumanami ke andhere mein tha pahachaan bana diya
Duniya ke gam se mujhe anajaan bana diya
Unki aisi kripa hui guru ne mujhe ek achchha insaan bana diya
______________________________

हम भाग्यशाली थे कि हमे आप जैसा गुरु मिला
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए !
______________________________

टीचर डे शायरी हिंदी English

जब गिरते है हम हार कर 
तो साहस वही बढाते है,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक गुरु 
कहलाते है।
______________________________

भले ही माता – पिता अनपढ़ हो 
लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में 
जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की 
किसी स्कुल में नहीं हे 
______________________________
Funny shayari for teachers

हजारो विद्यार्थियो को पढ़ाते है
राष्ट्र निर्माण अपना हाथ बढ़ाते है
यह गुरु ही होते है जो देश को आगे बढ़ाते है !
______________________________

गुरु की महिमा का क्या मैं बखाना करू
गुरु ही है मेरा ईश्वर है इस सच को मैं स्वीकार करू
बिन गुरु जीवन में तम ही तम छाया है
गुरु हैं मेरा सूर्य जो सच्चे राह पर चलना सिखाया है
______________________________
साइंस टीचर पर शायरी
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ ज्ञान बिना मान कहाँ
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ सुख ही सुख है वहाँ !
______________________________

गुरु से ही सुरु है मेरी लिखावट लिखू
क्या उनके लिए मेरे गुरु ही है मेरी बनावट
______________________________

टीचर की तारीफ में शायरी

टीचर आपकी ये अमृत वाणी हमेशा हमको
याद रहे अच्छे और बुरे की हमको पहचान रहे !
______________________________

Guru Dukh Ka Sabse Saccha Sathi
Sukh Me To Sabhi Hote Hain
Ek Guru Ka Palla Pakde Rho
Dukh Me Akele Nahi Rahoge Kabhi
______________________________
टीचर विदाई शायरी

बन्द हो जाएँ सब दरवाजे नया रास्ता दिखाते है टीचर
सिर्फ किताबी ज्ञान नही जीवन जीना सिखाते है टीचर !
______________________________

मुझे चलना बोलना सिखाया जिसने
मेरी पहली गुरु तो मेरी माँ ही थी
______________________________
टीचर स्टूडेंट शायरी

गुरु जी आपकी दुआएं और सर पर हाथ चाहता हूं
मै ज्यादा कुछ नही बस आपका आशीर्वाद चाहता हूं !
______________________________

ज्ञान देने वाले गुरु के चरणों में 
शत – शत प्रणाम हे 
गुरु के चरणों की 
धूल भी चन्दन के समान हे 
______________________________

आज के फैशन के दौर मे साधारण कपड़े पहनता हूं
शिष्य सादगी को समझे इसलिए सादा जीवन जीता हूं !
हैप्पी टीचर्स डे !
______________________________

टीचर शायरी इन हिंदी

इन्सान के रूप मे वो भगवान होते है शिक्षा
का दान करने वाले शिक्षक महान होते है !
______________________________

जो बनाये हमें एक अच्छा इंसान 
और दे हमें सही गलत का ज्ञान 
देश के सभी गुरुजनो को हम करते हे 
शत-शत प्रणाम 
” शिक्षक दिवस की शुभकानामाये “
______________________________
शिक्षक दिवस पर शायरी इन हिंदी

जीवन जितना सजदा है मां बाप के प्यार से
उतना ही है महकता है गुरु के आशीर्वाद से !
______________________________

सही ज्ञान हमें वो देते हे 
जीवन क्या हे वो समझाते हे 
जब हार जाते हे तब वही 
हमारा साहस बढ़ाते हे 
ऐसे महान इंसान को ही हम 
शिक्षक गुरु कहलाते हे 
______________________________

सूरज अपने प्रकाश से दुनिया को प्रकाशित करता है
गुरु भी अपने ज्ञान से शिष्य के जीवन को प्रकाशित करता है !
______________________________

माता – पिता के बाद हे जिनका स्थान 
हाथो में जिनके Future का कमान 
जो जमाये माता पिता की तरह हक 
वो हे हमारे शिक्षक गुरु समान
______________________________

बालपन से जवानी तक जो ज्ञान पाया हूं
मग- मग मे और पग- पग मे आपका
आशीर्वाद ही पाया हूं हैप्पी टीचर्स डे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad