Type Here to Get Search Results !

bhagwan ki shayari| भगवान शायरी

 bhagwan ki shayari| भगवान की शायरी

उस रब से एक ही फरियाद है
मेरे चांद का मुझे रोज दीदार हो जाए..!
-------------------------------------------------

खुद से भी बढ़कर तुझे माना है
तेरे चमत्कारो से हमने
जिंदगी को जाना है..!
-------------------------------------------------

हे भगवान मेरी मदद करो शायरी

गीता में लिखा है कि
असत्य के आगे कभी झुकना नही
और हार कर कभी रुकना नही.!!
-------------------------------------------------

दुख ईश्वर का बनाया हुआ ऐसा चक्र है
जिसमें आपकी
काबिलियत को परखा जाता है.!!
-------------------------------------------------

भगवान भक्ति शायरी

तुझसे मांगी हर दुआ एक ख्वाब बना है
ए खुदा तेरी रहमतो से ही मैं इंसान बना है.!!
-------------------------------------------------

भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है,
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है!!
-------------------------------------------------

Bhagwan Shayari 2 Line

कर्म में विश्वास करना, खुद पर विश्वास करना
और खुद पर विश्वास करना ईश्वर पर विश्वास करना होता हैं!!
-------------------------------------------------

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है,
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही!!
-------------------------------------------------

ईश्वर प्रेम पर शायरी in English

ग़ालिब ने यह कह कर तोड़ दी माला,
गिनकर क्यों नाम लूँ उसका जो बेहिसाब देता है।
-------------------------------------------------

मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,
जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे, 
रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर।
-------------------------------------------------

भगवान की कृपा शायरी

तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,
मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
अब सांसे भी मिलेंगी और आग भी लगेगी,
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है!
-------------------------------------------------

कर्म अच्छे हो तो वही धर्म बन जाता है,
ऐसा इंसान, ईश्वर का भक्त बन जाता है।
-------------------------------------------------

भगवान पर विश्वास शायरी 2 Line

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है।
जो भी जाता है भोले के द्वार।
कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है।
-------------------------------------------------

साधू बने तो मोहमाया छूटे,
वैरागी बने तो छूटे तन,
हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो
तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।
-------------------------------------------------

जय हो हृदय में बसे नन्द लाल की,
जय हो हृदय में बसे बाल गोपाल की।
-------------------------------------------------

जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता और
एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad