Type Here to Get Search Results !

famous motivational shayari | मोटिवेशनल शायरी

 famous motivational shayari| मोटिवेशनल शायरी

    दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
    धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं.  
-------------------------------------------------

  ज़मीर ज़िंदा रख कबीर जिंदा रख
      सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख
      हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ
     मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख
-------------------------------------------------

सायरी मोटिवेशन Attitude

   रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
   ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं 
-------------------------------------------------

  ताल्लुक कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन
    मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं
    मेरी खूबी पे रहते हैं यहां  अहले-जबां खामोश
     मेरे ऐबों पर चर्चा हो तो गूंगे बोल पड़ते हैं  
-------------------------------------------------

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर
    तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नही
-------------------------------------------------

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
-------------------------------------------------

Motivational Shayari

कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर
-------------------------------------------------

कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं
नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है
-------------------------------------------------

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन

इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह
ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह
-------------------------------------------------

इन्हीं ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है
-------------------------------------------------

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी

अपने आप को बनाने के लिए, अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है...
-------------------------------------------------

कुछ लोगों को उम्र नहीं जिम्मेदारी समझदार बना देती है...
-------------------------------------------------

जुनून मोटिवेशनल शायरी

जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है .....
-------------------------------------------------

हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत ....
-------------------------------------------------

"जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है "....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad