breakup shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा,
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा,
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा,
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा।
🌻🌻🍁🌻🌻🍁🌻🌻🍁🌻🌻🍁🌻🌻
🌺🌺🌺🌺गुड मॉर्निंग..🌺🌺🌺🌺
_________________________________
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा,
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा,
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा।
🌻🌻🍁🌻🌻🍁🌻🌻🍁🌻🌻🍁🌻🌻
🌺🌺🌺🌺गुड मॉर्निंग..🌺🌺🌺🌺
_________________________________
🌺🌺कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है,
ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा,
महकते रहो सदा फूलों के जैसा,
अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।
🍁🍁🍁शुभ प्रभात..🍁🍁🍁
_________________________________
2 line breakup shayari in english
🌸🌱🌸🌱🌸🌱🌸🌱🌸🌱🌸🌱🌸🌱🌸जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
🌸🌱🌸🌱🌸🌱🌸🌱🌸🌱🌸🌱🌸🌱🌸
_________________________________
🌹🌹🍂🍃🌹🌹🍂🍃🌹🌹🍂🍃🌹🌹
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
🌹🌹🍂🍃🌹🌹🍂🍃🌹🌹🍂🍃🌹🌹
_________________________________
दिल नहीं लगता आपको देखे बिना ;
दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे बिना;
आँखें भर आती हैं यह सोच कर;
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना❤️।
_________________________________
ब्रेकअप शायरी boy
यूँ ही तो नहीं दिल मेरा तुझे तलाशता फिरता,कर यकीन मंज़िल का तू ही है किनारा मेरा,
यूँ ही तो नहीं आयी सदा तेरी हवाओं में बह कर,
हौले से तूने ही मेरा नाम पुकारा होगा।🍁🍁🍁
_________________________________
💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐
तेरे सर से हिज़ाब का सरकना
एक शायर का चाँद पे फ़िदा हो जाना,
और दोनों का इक साथ होना
काश! ऐसा हो मेरे इश्क का पैमाना।
💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐
_________________________________
🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना।
तुम मेरे थे, तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना।
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना।
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना।
🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
_________________________________
Heart Touching Breakup Shayari
प्यार की हद को समझना,मेरे बस की बात नहीं,
दिल की बातों को छुपाना,
मेरे बस की बात नहीं,
कुछ तो बात है तुझमें
जो यह दिल तुमपे मरता है,
वरना यूँ ही जान गँवाना,
मेरे बस की बात नहीं।
_________________________________
उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,
मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका।
_________________________________
🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸🌹
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?
🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸🌹
_________________________________
Breakup shayari english Hindi
ये न समझ कि मैं भूल गया हूँ तुझे,तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है,
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफाओं में आज भी है।
💕💕❤️💕💕❤️💕💕❤️💕💕
_________________________________
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है।
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।
🍂🌼🍃🍂🌼🍃🍂🌼🍃🍂🌼🍃🍂🌼🍃
_________________________________
🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳
_________________________________
Breakup shayari in english
👉👉👉तुम दूर जाओ तोबेचैनी मुझे ही होती हैं,
🌺🌺🌺महसूस करके देखो
मोहब्बत💘 ऐसी ही होती है।
_________________________________
दर्द मेरे बड़े बेदर्द निकले।♥️♥️♥️♥️♥️
हम भी कम नहीं हम भी बुरे ही निकले।
तेरा तो मैं कभी बन ही नहीं पाया।🌸🌸
पराया ही समझ कर दिल में रख ले।।🌺
_________________________________
होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते,
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते,
पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी,
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते।
_________________________________
💕💕🌷💕💕🌷💕💕🌷💕💕🌷💕💕
ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ,
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ,
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे,
मैं पहले इश्क़ के पहले इम्तिहान में हूँ।
💕💕🌷💕💕🌷💕💕🌷💕💕🌷💕💕
_________________________________
Breakup Shayari in Hindi 2 line
हसरतें कुछ और हैं...वक्त की इल्तजा कुछ और है...
कौन जी सका है...
ज़िन्दगी अपने मुताबिक...
दिल चाहता कुछ और है...
होता कुछ और है...
_________________________________
कोई लफ्ज़ नहीं थे,
फिर भी कलम उठाई है,
तुम्हें बताना है कि मुझे,
तुम्हारी याद आई है।
_________________________________
उस बेवफ़ा को न प्यार निभाना आया,
दिल की दौलत को यूं ही लुटाना आया,
वो मिल रहा था गैरों से बड़े सलीके से,
मेरी मय्यत पे भी मुझको जलाने आया।
_________________________________
Breakup shayari english Hindi
जब खामोश आँखों से बात होती है,🌺तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,🌹🌹🌹
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
_________________________________
♥️♥️🌷♥️♥️🌷♥️♥️🌷♥️♥️🌷♥️♥️
इस लफ़्ज़े-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक़ फैले तो ज़माना है,
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना तो समझ लीजे,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
♥️♥️🌹♥️♥️🌹♥️♥️🌹♥️♥️🌹♥️♥️
_________________________________
इक ख़्वाब जो आंखों में है....
इक नशा जो बातों में है....
कहते हैं क्या इसे इश्क़ ही,
जो खुमार इन सांसों में है....
मैं अपलक तुझे देखा करूं....
शामों सुबह सोचा करूं....
तू बन के हवा आ जाया कर,
मैं जब भी तुझे मांगा करूं....
लम्हों में यूं घुल जाता है....
तू जैसे मेरा ही साया है....
इस दुनिया में पाने मुझको,
तू मेरे लिये ही आया है....
_________________________________
Breakup Shayari Girl
वो मुझे खोने से डरता हैं या नही पता नही,🌱🌱🌱पर मेरी मुस्कान खोने से वो जरूर डरता हैं।🍃🍃🍃
वो बातों में मेरा जिक्र करता हैं या नही पता नही , 🌷
पर उसकी हर बात में वो मेरी फिक्र जरूर करता हैं।
_________________________________
☘🍀☘🍀☘🍀☘🍀☘🍀☘🍀☘🍀
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
☘🍀☘🍀☘🍀☘🍀☘🍀☘🍀☘🍀
_________________________________
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए।
_________________________________
2 line breakup shayari in english
ढूंढ़ तो लेते अपने प्यार को हम,शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे।
_________________________________
बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;
कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।
_________________________________
🌹🌹🌹🌸🌸🌹🌹🌹🌸🌸🌹🌹🌹
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो। 🌱
🌹🌹🌹🌸🌸🌹🌹🌹🌸🌸🌹🌹🌹
Tags
Breakup-shayari