Miss You Shayari In Hindi For Girlfriend | मिस यू शायरी
कुछ तो समझाओ अपनें ख़यालों को तुम...
ये क्यों मुझे अमूमन हर रात जगाए रखते हैं...!!
__________________________________
ये क्यों मुझे अमूमन हर रात जगाए रखते हैं...!!
__________________________________
Jisko chahoge toot kar......
Wo tood kar hi jayega....✍️🙂
__________________________________
मेरे पास मोहब्बत है, मोहब्बत की बात है .. ❣️
झांको कभी मुझमें, वहां भी सिर्फ आप है.. ❣️
__________________________________
__________________________________
missing shayari
महसूस किए जाते हैं एहसास जताए नहीं जातेप्यार और परवाह वही है जो बताए नहीं जाते
💯💯💯💯💯
__________________________________
"कब से थे हम भी इंतज़ार में तुम्हारे,
तुमने हमें पुकारा ही नहीं..
सुनो...
तुम चाय बना ही लाओ,
इश्क़-ओ-सुकूँ बिन गुजारा ही नहीं❤️🙈❤️
__________________________________
अपने पास मेरी कुछ यादे रखना
निभा सको जिन्हें ऐसे कुछ वादे रखना
कभी ली थी साथ मैं तस्वीरे जो हमने
मेरे मरने के बाद उन्हें अपने दिल के पास रखना
🥀🥺🥺
#Dimple
__________________________________
yaad shayari in hindi
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
#सुप्रभात
__________________________________
हज़ारों महफिलें हैं लाखो मेले हैं...
पर जहां तुम नहीं वहां हम बिल्कुल अकेले हैं...😔
__________________________________
इतनी बेरुखी किस काम की...
देखते है क्या होगा मोहब्बत
मैने तो हर सांस तेरे नाम की...
__________________________________
देखते है क्या होगा मोहब्बत
मैने तो हर सांस तेरे नाम की...
__________________________________
शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा..!
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था..
__________________________________
miss you shayari in hindi
अंधेरे में बैठ कर खुद से बाते करता हैये इश्क बहुत तमासे करता है...
__________________________________
तुम बिन मैं एक लहर हूँ
तुम मिलो तो किनारा बन जाऊँ
तुम बिन मैं एक सूर हूँ
तुम मिलो तो सरगम बन जाऊँ
तुम बिन मैं एक मझधार हूँ
तुम मिलो तो मांझी बन जाऊँ
तुम बिन मैं एक लम्हा हूँ
तुम मिलो तो दास्ताँ लिख जाऊँ ।
__________________________________
नजर से दूर है फिर भी फिजा में शामिल है ,
तुम्हारे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है ,,
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते ,
मगर दूर रहना भी मेरी वफा में शामिल है ।
__________________________________
miss you shayari
तुम कहाँ लगा पाओगे अंदाज़ा मेरी तबाही का,तुमने देखा ही कहाँ है मुझे शाम होने के बाद।😓
❤️❤️❤️
__________________________________
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,❤️
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।❤️
__________________________________
दिल को आता है
जब भी ख़्याल उनका
तस्वीर से पूछते हैं
फिर हाल उनका
__________________________________
दिल जल के राख हुआ
सजाया था जो ख्वाब कभी हमने
तेरे साथ जीने का
तेरे दूर जाने से वो खाक हुआ.!!
__________________________________
miss u shayari
तेरे इश्क का सुरूर
इस दिल पर छाने लगा है
तेरी कातिल अदाओ पर
ये दीवाना घायल होने लगा है..!
__________________________________
जिसने मेरा दिल चुराया है
वो मेरे लिए खास है
लेकिन वो मेरे पास नही है..!
__________________________________
हमें चाहत सिखा कर
अब वो शख्स मुकर रहा है
हम इंतजार कर रहे है उसका
और वो किसी और से इश्क लड़ा रहा है.!!
__________________________________
आपकी बातो में उलझे है खयाल हमारे
आपकी मोहब्बत में याद आते है मुझे
वो बीते दिन तुम्हारे..!!
__________________________________
miss you shayari 2 Line In Hindi
तेरी मोहब्बत की यादों में
हम खुद को खो दिया करते है
एक कतरा सुकून के लिए
हम टूट कर रो दिया करते है..!!
__________________________________
अपनी आदत लगा कर
तुम हमें तनहा छोड़ गये
दिल के साथ तुम मेरी
जीने की आस भी तोड़ गये..!!
__________________________________
मेरी उदासियो में
तुम नजर आने लगे हो
तुम ही मेरे ख्वाबो और
खयालो में मुस्कुराने लगे हो..!
__________________________________
कही यह अपनी मोहब्बत की इंतहा तो
नही बहुत दिनो से तेरी याद भी नही आई !
Tags
Miss you shayari