Type Here to Get Search Results !

student life shayari | स्टूडेंट लाइफ शायरी

student life shayari | स्टूडेंट लाइफ शायरी

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है
जो हल्का होता है
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती है
यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती है
सिर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार बार
तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती है
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

जुनून मोटिवेशनल शायरी

मेहनत इतनी करो की
किस्मत भी घुटने टेक दे ।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

Student Shayari Attitude

फर्क होता है खुदा और फ़कीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

समाधान हर मुश्किल का है।
बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है।
ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं
बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

टीचर स्टूडेंट शायरी

काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं,
युद्ध का अभी आगाज बाकी है,
तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो,
हौसलों में भी अभी जान बाकी है।”
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

Student life Shayari in English

हकीकत बनाना है एक फसाने को,
अज्म दिखाना है अपना जमाने को,
जब मौत भी दस्तक दे कर पलट गई,
तो अब बचा ही क्या है आजमाने को।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

स्टूडेंट शायरी फनी

विद्यार्थी के लिए कोई भी
लक्ष्य बड़ा नही होता,
हारता वही है जो
दिल से लड़ा नही होता।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

अगर तुम सूर्य की तरह
चमकना चाहते हो,
तो तुम्हे सबसे पहले
सूर्य की तरह जलना होगा।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

स्टूडेंट के लिए मोटिवेशनल शायरी

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

जागते रहना है पढ़ते रहना है,
पिता जी कि फिक्र को
फक्र में जो बदलना है
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

घर से निकले हैं पढ़ने को,
जीवन के पथ पर बढ़ने को,
कदम है अगला आज बढ़ाया
एक रोज शिखर पर चढ़ने को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad