Type Here to Get Search Results !

teacher shayari 2 Line in hindi english | टीचर शायरी

teacher shayari 2 Line in hindi english | टीचर शायरी

teacher shayari 2 Line in hindi english | टीचर शायरी

सही क्या है? गलत क्या है? यह सबक पढ़ते हैं आप,
झूठ क्या है? सच क्या है? यह बात समझते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप।
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----
टीचर पर कुछ लाइन

दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
है आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----
English टीचर पर शायरी funny

जीवन की राह दिखाई आपने,
मंजिल तक पहुंचाया आपने,
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान,
एक सफल इंसान बनाया आपने.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----

Funny shayari for teachers

खुशनसीब है हम जो गुरु पाया आप जैसा,
जिने हमें दिया अनमोल ज्ञान ऐसा,
जीवन की हर परीक्षा में हम उत्तम रहे
हमें सर्वश्रेष्ठ इंसान बनाया ऐसा।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !!
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----
टीचर स्टूडेंट शायरी इन हिंदी

ज्ञान का रूप गुरु है,
शिक्षा के भगवान का रूप गुरु है,
राह दिखें वाला गुरु है
मंजिल तक पहुंचाने वाला गुरु है।
अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----
टीचर पर कुछ लाइन

व्यार्थ जीवन के राही होते,
आप ना होते तो हम ना होते,
क्या दुनिया में हम कुछ ना होते हैं
अगर आपके दिए सबक ना होते।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----

टीचर डे शायरी हिंदी English

मात-पिता के बाद जो हमे दुआ 
देते है खुश रहने की
वो है हमारे अध्यापक जिनको आदत
है हमारी बेतुकी बातें सहने की
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----
साइंस टीचर पर शायरी

अर्ज़ किया है-
  मेहनत की राह पर चलना सिखाते है ,
  जुनून की आग में जलना सिखाते है .
  जिनको कितना सताले कभी नहीं रुठते ,
  वो ही हम बच्चो में सफल इंसान ढूंढते.
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----
Best shayari for teachers in Urdu

आपको हमने इतना सताया
  फिर भी आपको कभी गुस्सा ना आया
  अपना पूरा कर्त्तव्य निभाते हुए
  अनुशासन का हमे पाठ पढाया
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----

इतिहास के टीचर पर शायरी

Parents के बाद जिनका है स्थान,
    हाथों में जिनके Future की कमान .
    जो जमाये Parents की तरह हक ,
    वो है हमारे Respected अध्यापक.
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----
शिक्षक सम्मान शायरी

बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें,
पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----
मैथ टीचर पर शायरी

आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो !
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----

टीचर शायरी इन हिंदी Funny

कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं !
Happy Teacher day.
––––––––--–-–--–––-–---–------–––––––––----
साइंस टीचर पर शायरी in English

शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,
आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है !
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad