Type Here to Get Search Results !

mom ke liye shayari| मां शायरी

 mom ke liye shayari| मां शायरी


मां प्रेम उद्गम कि ऐसी स्रोत हैं
जिनकी ममता की हमेशा
जलती ज्योत है..!!
-------------------------------------------------

इस दुनिया में हर व्यक्ति दर्द का आभास दिलाता है
सिर्फ मां ही है जो दर्द की दवा बनके साथ देती है..!!
-------------------------------------------------

माँ के लिए स्टेटस 2 Line

हर पल जुबां पे तेरे दुआओं के बोल हैं
मेरी मां तू मेरे लिए सबसे अनमोल हैं..!!
-------------------------------------------------

क्या रखा है दुनिया संसार में
हम तो पागल हैं अपनी मां के प्यार में..!!
-------------------------------------------------

प्यारी माँ पर शायरी

हे भोलेनाथ तेरी मां की झोली खुशियों से भर जाए
अगर वह बात दोनों की तो मेरी किस्मत में आ जाए..!!
-------------------------------------------------

घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।
-------------------------------------------------

माँ के लिए दुआ शायरी

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
-------------------------------------------------

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
-------------------------------------------------

Maa ke liye shayari in english

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदाझुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!
-------------------------------------------------

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
-------------------------------------------------

माँ के लिए कुछ लाइन

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
-------------------------------------------------

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
-------------------------------------------------

Maa ke liye Shayari 2 line

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
-------------------------------------------------

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।
-------------------------------------------------

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad