Type Here to Get Search Results !

gyan ki shayari| मोटिवेशनल शायरी

 gyan ki shayari|मोटिवेशनल शायरी


ज्ञान का दीपक जलाया हे अज्ञान को 
मिटा कर 
गुरु कृपा से मेने ये अनमोल 
शिक्षा पाया हे।
-------------------------------------------------

अपने ज्ञान का घमंड हे 
इस दुनिया में हर किसी को 
परन्तु किसी को भी अपने घमंड का 
ज्ञान नहीं हे। 
-------------------------------------------------

ज्ञान की लाइन

निभा देता हे मजबूरी में 
हर कोई रिश्ता 
अनुभव ही इंसान को ज्ञानी 
पंडित बना देता हे। 
-------------------------------------------------

रिश्तो पर ज्ञान देने वाले आ जाते हे 
जिनसे कभी लकड़ी तक 
नहीं फटती।
-------------------------------------------------

 अधूरा ज्ञान शायरी

ज्ञान का भंडार दिया हमें 
किया भविष्य के लिए तैयार 
उन गुरुओ के हे आभारी हम 
जो किया कृतज आपार हमे।
-------------------------------------------------

श्री कृष्ण कहते है कि ज्ञान ही गुरु है
ज्ञान ही मित्र है ज्ञान से ही तो
मनुष्य का चरित्र शुद्ध है.!!
-------------------------------------------------

ज्ञान की शायरी फोटो

जिस इंसान के पास
ज्ञान और विवेक होता है
वो इंसान कभी भी चुनौतियो
के आगे झुकता नही है.!!
-------------------------------------------------

ईश्वर एक है
सभी प्राणी उसी की संतान है
सबकी स्थिति अलग क्यो है
इस बात को समझना ज्ञान है.!!
-------------------------------------------------

गुरु ज्ञान शायरी

हमारी जिंदगी में बहुत से नये व्यक्ति आते है
जो जीवन जीने के अनमोल ज्ञान दे जाते है.!!
-------------------------------------------------

जिस इंसान को सच्चा ज्ञान प्राप्त है
वो मनुष्य कभी भी क्रोध नही करता है.!!
-------------------------------------------------

सीख देने वाली शायरी इन हिंदी

आप जो करना चाहते हैं, वो जरूर करिए,
यह मत सोचिए लोग क्या कहेंगे,
क्योंकि लोग तो तब भी कहेंगे, जब आप कुछ नहीं करेंगे
-------------------------------------------------

लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे,
सम्मानित व्यक्ति के लिए अपमान मृत्यु से बदतर है।।
-------------------------------------------------

Gyan ki shayari attitude

उम्मीद रखने वाला इंसान,
लाख बार हार कर भी नहीं हारता।।
-------------------------------------------------

जिस इंसान के पास
ज्ञान और विवेक होता है
वो इंसान कभी भी चुनौतियो
के आगे झुकता नही है.!!
-------------------------------------------------

समस्याएँ आना संकेत है की तू सही मार्ग पर चल रहा है। क्यूंकि कठिनाइयां हमें मजबूत और ताकतवर बनाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad