Type Here to Get Search Results !

mummy shayari|मम्मी पापा शायरी

 mummy shayari|मम्मी पापा शायरी 



ज़न्नत का हर लम्हा दीदार किया था
जब माँ ने गॉड में उठाकर प्यार किया था।
-------------------------------------------------

न आसमा होता न ज़मी होती ,
अगर मेरी माँ तुम न होती।
-------------------------------------------------

प्यारी माँ पर शायरी

होगा कोई जिसे सारा जहां चाहिए ,
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए।
-------------------------------------------------

लबो पे उसके कभी बदुआ नहीं होती ,
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती।
-------------------------------------------------

माँ के लिए दुआ शायरी

मैं कैसा भी हु पर किरदार मेरा मैला नहीं ,
अपनी माँ पर मरता हु ज़नाब
मेरी ज़िंदगी में कोई लैला नहीं।
-------------------------------------------------

इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैं
लेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता है
जो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता
-------------------------------------------------

माँ शायरी 2 लाइन

दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है
जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है
लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता
-------------------------------------------------

डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए
थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए
लेकिन माँ बच्चे की आंखें
और सूरत देखकर ही बता देती है
कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है
-------------------------------------------------

माँ के लिए कुछ लाइन

ए माँ तेरा मुस्कुराता चेहरा ही
मेरे दिल का सुकून होता है।
-------------------------------------------------

अपनी हर औलाद में से
कमजोर औलाद पर ही
माँ का प्यार ज्यादा बरसता है
-------------------------------------------------

Mummy shayari attitude

वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
Wo To Likha Ke Laayi Hai Kismat Mein Jaagna,
Maa Kaise So Sakegi Ki Beta Safar Mein Hai.
-------------------------------------------------

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
Yun To Maine Bulandiyon Ke Har Nishaan Ko Chhuaa,
Jab Maa Ne God Mein Uthaya To Aasman Ko Chhuaa.
-------------------------------------------------

mummy par shayari

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
Seedha Sadha Bhola Bhala Main Hi Sabse Achchha Hoon,
Kitna Bhi Ho Jaaun Bada Maa Aaj Bhi Tera Bachcha Hoon.
-------------------------------------------------


चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
Chalti Firti Aankhon Se Azaan Dehi Hai,
Maine Jannat To Nahi Dekhi Hai Maa Dekhi Hai.
-------------------------------------------------

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
Sar Par Jo Haath Fere To Himmat Mil Jaye,
Maa Ek Baar Muskura De To Jannat Mil Jaye.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad