Very Sad Shayri In Hindi

Shayri Ki Dayri
0

Very Sad Shayri In Hindi

Very Sad Shayri In Hindi

Sad Shayri In Hindi mein

कितना डरावना होता है...
है का था हो जाना.....?
तुम का आप हो जाना
एक हँसते हुए शक़्स का
कहीं खो जाना
और फिर ज़िंदगी भर के लिए
उसका खामोश हो जाना
कितना डरावना होता है...
किसी अपने का गैर हो जाना 
ख्वाब में मैं तुम्हे अपने करीब देखती हूँ
पर हक़ीक़त में मैं खुद को तुम्हारे करीब आने से रोकती हूँ
जानती हूँ मैं इस बार जो निकल गया दिल मेरे हाथ से
इक ऐसा जख्म पाऊँगी
जिसे शायद मैं कभी न भर पाऊँगी
यादों को मैंने तुम्हारी अपने सीने में दफ़न तो कर दिया है
मगर आयी जो इस बार फिर से
तो मैं बिन तुम्हारे रह न पाऊँगी 
यूँ तो सब कुछ सलामत है तेरी दुनियाँ में
बस रिश्ते ही हैं जो कुछ टूटे-टूटे से
नज़र आते है.. 
वफ़ा प्यार मोहब्बत सारे तुम रखलो
मुझे मेरी तन्हाई रास आ गई है 
तुम ढूंढो तरीका कोई और मुझसे बिछड़ने का
ये  जो तुम खफा होते हो ना मुझसे
प्यार इससे और बढ़ जाता है 
गुजरती है मेरी हर रात देख कर एक तस्वीर तुम्हारी
शायद एक तरफा ही लिखी है उस रब ने मोहब्बत हमारी 
अल्फाज मुझे तुम्हारे किसी छुरे की तरह चुभते हैं
और बेरुखी मत दिखाओ कि मैं पहले ही मर चुका हूं
मानता हूं गलती हुई है मुझसे बस नहीं है मेरा दिल पर मेरे
तभी तो तुमसे इश्क करने की खता कर चुका हूं 
मोहब्बत के बस दो घूंट पिये थे
बाद उसके पल-पल मरा हूं मैं
इलाज अब नामुमकिन लगता है मेरा
कि मुझ में अब थोड़ा सा बचा हूं मैं 
जाने क्यों छोड़ कर चला गया
ना जाने क्या बात हो गई
जाने के बाद तेरे सुबह नहीं हुई फिर मेरी
बस कभी न खत्म होने वाली काली अंधेरी रात ही रात हुई
नहीं जानती  कि मेरा तुझसे मिलना
दिल का मेरे फिर से खिलना होगा कि नहीं
पर जब तक जान रहेगी दिल में मेरे
तेरा ही प्यार जिंदा रहेगा किसी और का नहीं

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !