Acchi shayari in hindi for love
हो तेरे साथ उम्र बसर , काश ऐसा हो
मुमकिन नहीं ऐसा , मगर काश ऐसा हो
बड़े सस्ते में लूट लेती है दुनियाँ उसे...
जिसे ख़ुद की कीमत का अंदाज़ा नहीं होता
सबसे हार कर, सब कुछ खो कर भी...
एक दिन जीतने की, पाने की उम्मीद जिंदा रहती है...
लेकिन ख़ुद से हारकर, ख़ुद को खोकर
कुछ भी नहीं बचता
है रूह को समझना भी जरूरी...
महज़ हाथ थामना साथ नहीं होता
अपने हिस्से की खुशियां मैं लुटा दूं तुझ पर
क्या करूं के तेरा उतरा हुआ चेहरा नहीं देखा जाता
वक़्त बदल देता है जिंदगी के सभी रंग,
कोई चाह कर अपने लिए उदासी नहीं चुनता... !!
कोई होता ही नहीं मेरा....!!
तुम अपनी ही मिसाल ले लो.....!!
मेरे एहसासों में शामिल है तू राहत की तरह..
तू ही बता कैसे बदल दूँ तुझे आदत की तरह..!!
काश सोशल मीडिया जैसे...
रियल लाइफ़ में भी अनफॉलो, म्यूट और ब्लॉक का ऑप्शन होता
पानी पी कर भी नहीं जाती हिचकियां
मुर्शिद....
शायद उसकी यादें भी वॉटरप्रूफ हो गयी है.....
"हद" सिर्फ उसी के लिए पार करो...
जो हमारे लिए "बेहद" हो ❤️
मोहब्बत करने वालों को अ़ना से क्या गरज़..
वो तो मान रखते हैं और मान जाते हैं..!!
वो थक कर बैठ जाना चाहता था
मुसाफ़िर था .. ठिकाना चाहता था
नूर भी, गुरूर भी और दूर भी...
पता नहीं तुम चाँद पे गई हो या वो तुम पर!
लोग जिंदगी में किस्मत से मिलते हैं
तुम उन्हीं में से एक हों मेरे लिए ...
तुम हमें भूल जाने की भले ही भूल करते रहो...
हम रोज़ याद आने का बहाना तलाशते रहेंगे
जो तुमने चाहा था अगर वो नहीं मिला ,
तो एक बार जो मिला है उसे चाहकर देखो
चंद लम्हों के बदले सौदा मेरी ज़िन्दगी का हो गया
देखा था उसने प्यार से मैं बस उसी का हो गया
मौत सबसे बड़ी हकीकत है, जिसको हर शख्स भुला बैठा है...
और
जिंदगी सबसे बड़ा धोखा है, जिसके पीछे हर शख्स भाग रहा है...
हाल क्या सुनाएं अब
उतर रहें हैं लोग दिल से
और ये कम्बक्त भरा जा रहा है