Type Here to Get Search Results !

Emotional shayari in Hindi 2 line love

Emotional shayari in Hindi 2 line love

Emotional shayari in Hindi 2 line love

तेरे ही किस्से
तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में,

न जाने किस-किस अदा से
तू आबाद है मुझ में...
________________________________________

sad shayari😭 life 2 line bangla

कुंदन हुए हैं आग भी अपनी लगा के हम,

हम पर किसी सुनार की मर्जी नहीं चली..!

कुंदन हुए हैं आग भी अपनी लगा के हम,

हम पर किसी सुनार की मर्जी नहीं चली..!

_________________________________________
सैड शायरी हिंदी 2 Line Girl

वो मेरी ख़ामोशी नहीं सुनता,

मुझसे आवाज़ दी नहीं जाती।
_______________________________________

sad shayari😭 life 2 line boy

जितनी चाहत है, उतना नाराज़ भी हूँ मैं,
क्यों तेरे इंतज़ार में,यंहा आज भी हूँ मैं,

तुम कोशिशें कर लो,मुझे भुलाने की सही,
पर तेरी धडकनों में कही,आज भी हूँ मैं,

ना मिटा सकोगी, मेरी यादों को दिल से,
तेरे दिल के किसी कोने में,आज भी हूँ मैं।

जितनी चाहत है, उतना नाराज़ भी हूँ मैं,
क्यों तेरे इंतज़ार में,यंहा आज भी हूँ मैं,

तुम कोशिशें कर लो,मुझे भुलाने की सही,
पर तेरी धडकनों में कही,आज भी हूँ मैं,

ना मिटा सकोगी, मेरी यादों को दिल से,
तेरे दिल के किसी कोने में,आज भी हूँ मैं।

_________________________________________
sad shayari😭 life 2 line copy

ये तुमसे बढ़ती मुलाकातें,
क़हीं तुमसे नज़दीकियाँ ना बढ़ा दें.....

_________________________________________
Very sad 2 line shayari in english

खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है..

_________________________________________

सैड शायरी हिंदी 2 line

हर शय में हर बसर में नजर आ रहा है तूं...
सजदे में अपने सर को मै झुकाऊँ कहाँ कहाँ।

हर शय में हर बसर में नजर आ रहा है तूं...
सजदे में अपने सर को मै झुकाऊँ कहाँ कहाँ।

_________________________________________
Emotional Shayari 2 line urdu

सुना है अब वो हमसे बात करना चाहता है...

जा कर उसे कह दो...अब हम में वो बात नही रही।।।

_________________________________________
love shayari😭 life 2 line

छोड़ तो दूँ मैं लिखना अभी के अभी मगर,

किसी की साँसें चलती है लफ़्ज़ों से मेरे ।

_________________________________________

Sad Shayari 2 Line Heart Touching

मैंने हर कमरे में,तसवीर लगा ली है उसकी,

अब तो जन्नत से सुंदर मेरा घर लगता है....

_________________________________________

Emotions in heart shayari in Hindi 2 line

किसी का साथ अगर तुम ज़िन्दगी भर चाहते हो

उसे ये मत बताओ कि उसे कितना चाहते हो

_________________________________________

वक़्त ने बड़ा कर दिया हमें उम्र से,

मगर दिल की मासूमियत अभी भी वही है...

_________________________________________

बेवफाई के किस्से जमाने भर के सुनकर,

मुझे उनकी मोहब्बत पर नाज़ होने लगता है...

_________________________________________

मैं वास्तव में सिंगल नहीं हूं
मैं खुद को डेट कर रहा हूं
मैं मुझे बाहर ले जाता हूँ
मैं अपने लिए कपड़े खरीदता हूँ

_________________________________________

चुभन सी होती हैं दिल मे,
जब कोई अपना बेगाना बन जाता हैं यूँही कुछ पल में।
_________________________________________


होती नही तुम से तो फिर करते ही क्यों हो

तुम लोग मोहब्बत का भी नुक़सान करोगे

_________________________________________

क्या किस्मत है, Affairs करने के दिन में,
Current Affairs पढ़ रहा हूं ❤️🙈

_________________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad