whatsapp good morning suvichar in hindi
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही ना हो
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को
खरीदने की शक्ति रखता है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
कॉम्पिटिशन के चक्कर मे डिप्रेशन में न जाये क्योकि .. बाजार में
नई मूंगफली के आने पर बादाम के दाम नही गिरा करते है ...!!
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए
ताकत नहीं चाहिए
मगर क्रोध आने पर
चुप रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
Good Morning SMS in Hindi
नहीं बदल सकते हम खुद को
औरों के हिसाब से
एक लिबास मुझे भी दिया है
महादेव ने अपने हिसाब से ।।
🌺🌸 जय भोलेनाथ 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
मेहनत करो तो धन बने,
सब्र करो तो काम
मीठा बोलो तो पहचान बने
और इज्जत करो तो नाम ।
🌺🌸 जय श्री राम 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
कर्म तेरे अच्छे है
तो किस्मत तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है,
तो घर में मथुरा काशी है ।।
🌺🌸सुप्रभात🌸🌺
❥════════════════════════════❥
जो आपके साथ
दिल से बात करता हो,
उसे कभी
दिमाग से जवाब मत देना ।।
🌺🌸 शुभ दिवस 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में
जिनके होठो पे हँसी
पांव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंजिल को
पाने वाले होंगे ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
ऑफिस की टेंशन हो
या फिर घर की टेंशन
हर टेंशन में काम करें,
वो है अदरक वाली चाय ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान
जिंदगी में सफलता कभी भी
पक्की नहीं होती,
और असफलता कभी भी
अंतिम नहीं होती ...।
इसलिए आप अपनी कोशिश
तब तक जारी रखों
जब तक आपकी जीत
एक इतिहास न बन जाये ..।।
🌺🌸 आपका दिन शुभ हो 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
जिंदगी...
एक अभिलाषा है,
अजब इसकी परिभाषा है
जिंदगी क्या है मत पूछो यारों
सवर गई तो जन्नत और
बिखर गई तो तमाशा है
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी sms
हे प्रभु...
अगर सोचना भी चाहूं किसी का गलत तो सोच ना सकुं ऐसी कृपा करना,
अगर करना चाहूं किसी का गलत तो कर ना सकुं बस इतनी सी कृपा करना,
मेरा जीवन तेरी दी हुई तो अमानत है ।।
🌺🌸 जय श्री कृष्णा 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
सच्चे और शुभचिंतक लोग हमारे जीवन मे सितारों की तरह होते हैं,
वो चमकते तो सदैव ही रहते है,
परंतु दिखाई तभी देते है
जब अंधकार छा जाता है ।।।
**🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺**
❥════════════════════════════❥
कोई भी काम
तब तक ही
असंभव लगता है,
जब तक की
उसको किया नहीं जाता ।।
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
Friend प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी
रिश्ते खून के नहीं होते
विश्वास के होते है..
अगर विश्वास हो तो पराये भी
अपने हो जाते है, और अगर
विश्वास न हो तो अपने भी
पराये हो जाते है ।।
🌺🌸 शुभ सोमवार 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
इतिहास गवाह है कि
जिसकी बराबरी नहीं
की जा सकती...
उसकी बदनामी शुरू कर
दी जाती है ...।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग मैसेज
सफलता की खुशी
मनाना अच्छा है
पर उससे भी जरूरी है
असफलता से सीख लेना ।।
🌺🌸 शुभ प्रभात 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
परमात्मा दोनों ही तरह से
आजमाता है,
देकर भी और लेकर भी ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
गुड मॉर्निंग की शायरी
मैंने रोते हुए , मालिक से कहा, सबने मेरा साथ छोड़ दिया, वो मुस्कुराते हुए बोले , इसलिए क्योकिं मैंने तेरा हाथ पकड़ लिया है ।।
🌺🌸 आपका दिन शुभ हो 🌸🌺
🌺🌸 जय श्री कृष्णा 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
एक आदमी ने गुरु नानक से पूछा:
मैं इतना गरीब क्यों हूं ?
गुरु नानक ने कहा :
तुम गरीब हो क्योंकि तुमने देना नहीं सीखा ।
आदमी ने कहा :
परंतु मेरे पास तो देने के लिए कुछ भी नहीं है
गुरु नानक ने कहा :
तुम्हारा चेहरा.. एक मुस्कान दे सकता है... तुम्हारा मुंह.. किसी की प्रशंसा कर सकता है... या दूसरों को सुकून पहुंचाने के लिए 2 मीठे है बोल बोल सकता है ... तुम्हारे हाथ.. किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं... और तुम कहते हो तुम्हारे पास देने के लिए कुछ भी नहीं ...
आत्मा की गरीबी ही वास्तविक गरीबी है... पाने का हक उसी का है जो देना जानता है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
सुप्रभात गुड मॉर्निंग
सोच का ही तो फर्क है वरना समस्याएं आपको कमज़ोर करने के लिए नहीं मजबूत बनाने के लिए आती है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
घर जाकर जब बच्चों को खाना खिलाया होगा, बच्चों को क्या पता पापा ने किस हाल में कमाया होगा ...
🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
Line Good Morning SMS In Hindi
घर से बाहर दिमाग लेकर जाओ,
क्योकि दुनिया एक बाजार है ,
लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल लेकर जाओ, क्योकि वहां एक परिवार है ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸
❥════════════════════════════❥
लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स
धीरे - धीरे एक एक शब्द पढियेगा , हर एक वाक्य में कितना दम है ।
आंसू जता देते है , दर्द कैसा है ?
बेरूखी बता देती है , हमदर्द कैसा है ?
घमण्ड बता देता है , पैसा कितना है ?
संस्कार बता देते है , परिवार कैसा है ?बोली बता देती है , इंसान कैसा है ?
बहस बता देती है , ज्ञान कैसा है ?
ठोकर बता देती है , ध्यान कैसा है ?
नजरें बता देती है , सूरत कैसी है ?
स्पर्श बता देता है , नीयत कैसी है ?
और वक़्त बता देता है , रिश्ता कैसा है !
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
बेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज
काबिल लोग ना तो किसी से डरते हैं,
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना तो उन्हें भी खूब आता है
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे यही सोचकर चुप रह जाते हैं ...
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
मैंने एक बात नोट की है
जो सच्चा सीधा और इमानदार
आदमी होता है
उसकी इज्जत जीरो है ...
जो झूठ बोलता है और बेईमानी करता है वह सब का हीरो है ....
🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
Good Morning Wishes in Hindi
परवाह मत करो कि
लोग क्या कहते हैं
तुम्हारे घर का खर्चे
लोग नहीं तुम खुद उठाते हो ...
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
किसी को समझ पाओ तो एक पल ही काफी है ...
और ना समझो तो, पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
जो समय की चाल है,
अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को,
वो महांकाल है ।।
🌺🌸 ॐ नमः शिवाय 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
आज का सुविचार गुड मॉर्निंग
किसी ने सच ही कहा है
समय तो समय पर बदलता है
पर इंसान तो किसी भी
समय बदल जाता है ।।
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
अगर ईश्वर ने आपसे वह ले लिया
जिसे खोने की आप कभी
कल्पना भी नहीं कर सकते थे ।
तो अवश्य वह कुछ ऐसा भी देंगे
जिसे पाने का आपने कभी
सोचा भी नहीं होगा ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
Good Morning Images Shayari
मुक्ति:
कोई ऐसा नहीं जो कहता हो कि मुझे कैद में रखो बंधन में रखो।
मुक्ति हमारा मूल स्वभाव है।
प्रेम:
कोई ऐसा नहीं जो यह चाहता है उससे नफरत की जाए।
प्रेम हमारा मूल स्वभाव है।
सत्य:
कोई ऐसा नहीं जो चाहता हो कि वह धोखे में रहे, झूठ में रहे।
सत्य हमारा मूल स्वभाव है।
आनंद:
कोई ऐसा नहीं है जो चाहता हो कि वह उदास रहे,
आनंद हमारा मूल स्वभाव है।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
जलेबी सिर्फ मीठी हीं नही,
एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है ...
खुद कितने भी उलझे रहो,
पर दूसरों को हमेशा
मिठास दो ...!!
🌺🌸 प्रातः वंदन🌸🌺
❥════════════════════════════❥
तन
जितना घूमता रहे
उतना स्वस्थ रहता है और,
मन
जितना स्थिर रहे
उतना ही स्वस्थ रहता है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
❥════════════════════════════❥
Loving Good Morning Quotes in Hindi
चारों तरफ पानी होने से जहाज नहीं डूबता,
जहाज तब डूबता है जब उसके अंदर पानी चला जाता है ।
इसी प्रकार अपने अंदर नकारत्मक विचार को ना आने दे, अगर आपके अंदर नकारत्मक विचार चला गया तो ये आपको भी डुबो देगा
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺