Type Here to Get Search Results !

Self respect quotes in Hindi

 Self respect quotes in Hindi

Self respect quotes in Hindi

मैंने जिंदगी से एक बात सीखी है,

इंसान को तब तक कोई चीज नहीं हरा

सकती जब तक वो खुद न हार मान लें।

Mene zindagi se ek baat sikhi ha

insaan ko tab tak koi cheez nahi hara

sakti jab tak wo khud na har man le.

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अगर आपको हर दिन अपने आत्मसम्मान से समझौता करना पड़े, तो ऐसी जिंदगी से मौत बेहतर है.

agar aapako har din apane aatmasammaan se samajhauta karana pade, to aisee jindagee se maut behatar hai.

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

आत्म सम्मान ऐसा होना चाहिए की किसी की

मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे, और मदद

लेते वक़्त हमेशा पीछे।

Aatm samman easa hona chahiye

ki kisi ki madad karte waqt hamesha

aage rahe aur madad lete waqt

hamesha piche.

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

जिन लोगों में आत्मसम्मान होता है, वे लोग बुढ़ापे में भी अपने माता-पिता को बोझ नहीं समझते हैं.

jin logon mein aatmasammaan hota hai, ve log budhaape mein bhee apane maata-pita ko bojh nahin samajhate hain.

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

यदि हम उन्हें खुद नहीं देते हैं, तो वे हमारा स्वाभिमान नहीं छीन सकते हैं। -महात्मा गांधी.

Yadi Ham Unhen Khud Nahin Dete Hain, To Ve Hamaara Svaabhimaan Nahin Chheen Sakate Hain. -mahaatma Gaandhee.

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

बुरी आदतें आत्मसम्मान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं….

Buri Aadtein Aatmsammaan Ke Liye Sabse Bada Khatra Hain….

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

आत्म सम्मान की रक्षा हमारा सबसे पहला धर्म हैं. – प्रेमचंद

Aatm Sammaan Kee Raksha Hamaara Sabase Pahala Dharm Hain. – Premachand

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,

और स्वाभिमान किसीको निचे झुकने नहीं देता !!

Abhimaan Kisee Ko Oopar Uthane Nahin Deta,

Aur Svaabhimaan Kiseeko Niche Jhukane Nahin Deta !!

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

आत्म सम्मान ऐसा होना चाहिए की किसी की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे, और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।

Aatm Sammaan Aisa Hona Chaahie Kee Kisee Kee Madad Karate Vaqt Hamesh Aage Rahe, Aur Madad Lete Vaqt Hamesha Peechhe.

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अक्सर वही हमारी इज्ज़त नहीं करते, 

जिनकी हम दिल से इज्ज़त करते है “

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

किसी व्यक्ति का व्यवहार अन्य व्यक्तियों प्रति कैसा भी हो,

परन्तु अपने को प्रशंसनीय समझ लेने के कारण ढूंढ लेना उसके लिए सरल होता हैं

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

खुशी आत्म-सम्मान का उच्चतम रूप है।

एक व्यक्ति जो खुद को खुश रहने की अनुमति देता है,

वह अपना स्वाभिमान दिखाता है।

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

जो लोग वास्तव में हमें जीवन में प्यार करते हैं,

वे दूसरों के लिए एक डोरमैट बने रहने के

लिए हमसे नहीं लड़ते हैं।

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

खुद को स्पेशल समझ कर जीना शुरू कर दो

क्योंकि भगवान ने कोई भी चीज फालतू

नहीं बनाई है।

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

बक्श देता है उनको खुदा जिनकी किस्मत खराब होती है,

लेकिन वो हरगीज नहीं बक्शे जाते जिनकी नियत खराब होती है

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

रोज़ थोड़ा थोड़ा मरते हो,

लोगो को अपना प्यार दैके,

कभी तो पूरा जी लिया करो

अपने आप से प्यार करके ।

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

इंतना मुश्किल भी नहीं

बीती कड़वी यादों को भुलाना,

ज़रूरत है सच्चाई को स्वीकार करके आगे बढ़ना,

और जितना प्यार गैरों से किया उससे कहीं ज़्यादा खुद से करना

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अहंकार नकारात्मक है 

लेकिन self-respect सकारात्मक है। 

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

सम्मान ना ही थोपा जाता है 

और ना ही उसकी भीख मांगी जाती है

 यह कमाया जाता है।

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अपना औदा किसी भी चीज़ के लिए कम न करें

Self-respect ही सब कुछ है।

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

आप किसी को आपका सम्मान करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं, 

लेकिन आप खुद अपमानित होने से इंकार ज़रूर कर सकते हैं। 

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

किसी को ज़यादा प्यार करने में खुद को भूल जाना

 सबसे दर्दनाक होता है, 

और आप यह भी भूल जाते है की आप अनमोल हैं।

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

दयालु शब्द आत्मविश्वास पैदा करते है, 

और दयालु सोच प्यार पैदा करती है।

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अपने आप से उस तरह प्यार करने की हिम्मत करें, 

जैसे कि आप इंद्रधनुष हैं। 

– अबरजनी

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

खुद को बेहतर बनाने के लिए काम करें, 

खुद को साबित करने के लिए नहीं।

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अपने घुटनों पर जीने की तुलना में 

अपने पैरों पर मरना हमेशा बेहतर है।

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

एक बार जब आपको लगे कि कोई आप से नज़रें चुरा रहा है

 तो उन्हें फिर कभी परेशान न करें। 

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

आप मुझे मुक्का मरेंगे, मैं वापस मरूंगा।

 क्योंकि पंचिंग बैग होना किसी के 

स्वाभिमान के लिए अच्छा नहीं है।

 – एड कोच

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

पीछे देख कर पछताने से बेहतर है की 

आगे देखे और तैयारी करें।  

– जैकी जोनर केर्सी

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

हमें दूसरों की अपेक्षाओं से

 मुक्त करने के लिए ही Self-respect है।  

– जोन डिडियन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad