2 line good night shayari | 2 लाइन गुड नाईट शायरी
रात काफी हो चुकी है,
अब चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब राह देख रहा है आपकी,
बस पलकों के परदे गिरा दीजिए…!
🌺!!...शुभ रात्री...!!🌺
---------------------------------------------------------
शुभ रात्रि शायरी फोटो
रात जब किसी की याद सताये,
हवा जब बालों को सहलाये,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख्वाबों में आ जाये…
🌺।।शुभ रात्रि।।🌺
---------------------------------------------------------
चाँद ने चांदनी को याद किया,
रात ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद है ना चांदनी,
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया।
🌺GODD NIGHT🌺
---------------------------------------------------------
गुड नाईट शायरी लिखी हुई
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ.।
🌺।।.शुभ रात्रि.।।🌺
---------------------------------------------------------
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ।
🌺GOOD NIGHT🌺
---------------------------------------------------------
गुड नाईट love
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है..!
🌺 !!.शुभ रात्रि.!! 🌺
---------------------------------------------------------
अभी तो रात बाकि है, मेरे दिल की बात बाकि है,
जो मेरे दिल में छुपा है, वो जज्बात बाकि है,
जल्दी से सो जाना दोस्त, आपकी नींद बाकि है,
सुबह मिलते हैं, कल की शुरुआत बाकी है…।
🌺 Good Night 🌺
🌺 Sweet Dreams 🌺
---------------------------------------------------------
शुभ रात्रि शायरी 2022
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है लोरी गाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में,
सुबह सूरज को भेजूंगा आपको जगाने के लिए..!
🌺!!...Good Night…!!🌺
---------------------------------------------------------
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम..
🌺!!...शुभ रात्रि…!!🌺
---------------------------------------------------------
गुड नाईट दोस्ती शायरी
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो!😊
🌺!!..शुभ रात्रि..!!🌺
---------------------------------------------------------
दुखो को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात।
🌺।।..GOOD NIGHT..।।🌺
---------------------------------------------------------
गुड नाईट शायरी प्यार भरी फोटो
आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा,
लगता है हमको प्यारा ये एक एक तारा,
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा,
जो पढ़ रहा है इस वक्त यह पैगाम हमारा,
🌺!!..शुभ रात्रि..!!🌺
---------------------------------------------------------
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती,
सो जाते हैं हम इसी आस में,
कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी..।
🌺।।..शुभ रात्रि..।।🌺
---------------------------------------------------------
शुभ रात्रि संदेश प्रेमिका के लिए
रात का चाँद तुम्हे सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हे आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे..।
🌺 I wish your very 🌺
🌺 Good Night 🌺
---------------------------------------------------------
सूरज ने झपकी पलकी और ढल गयी शाम,
रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर तारों के साथ,
देख कर रात का यह नज़ारा कहने को शुभ रात्रि हम भी आ गए हैं साथ..।
🌺 !!..शुभ रात्रि..!! 🌺
---------------------------------------------------------
शुभ रात्रि का शायरी
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ..।
🌺GOOD NIGHT🌺
🌺SWEET DREAMS🌺
---------------------------------------------------------
ज़िंदगी में ना जाने कौनसी बात आखिरी होगी,
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी,
मिलते जुलते बाते करते रहो एक दूसरे से,
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी होगी..!
🌺।।शुभ रात्रि।।🌺
---------------------------------------------------------
Good night 2 line Status in English
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए.!
🌺 GOOD NIGHT 🌺
---------------------------------------------------------
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,
यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको..!
🌺!!..शुभ रात्रि..!!🌺
---------------------------------------------------------
प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी
जो ख़ुशी करीब हो वो सदा तुम्हे नसीब हो,
ज़िंदगी का हर लम्हा सदा तेरे लिए हसीन हो,
जो तुझको पसंद हो तुम्हारे दिल की उमंग हो,
चाहे जिस हमसफर को तेरी ज़िंदगी वो सदा तेरे संग हो.!
🌺।। शुभ रात्रि।।🌺
---------------------------------------------------------
जीवन के हर मोड़ पर खुशियों को आने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास को रहने दो,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो.।
🌺GOOD NIGHT🌺
