bewafa quotes in Hindi | बेवफा कोट्स इन हिंदी
shayari & quotes:
कभी देख लो तुम भी मुझे प्यार से
हर बार मैं ही पुकारूं ये तय तो नही हुआ था।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कितने आराम से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तुझपे बोझ थे हम....
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेवफा शायरी इन हिंदी 2022
मेरे हक़ में हैं तुझे चाहना,
तू चाहे या ना चाहे ये तेरी मर्जी हैं।
मेरे हक़ में हैं तुझे याद करना,
तू करे या ना करे ये तेरा फैसला हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अब ये नज़रे किसी चेहरे किसी दिल पर,
नहीं लगती
तुमसे लगती थी वो बात अब किसी से मिल कर नही लगती....
बुरा अब भी लग जाता है कुछ बताओ का मगर,
अब कोई बात दिल पर नही लगती....
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जबरदस्त बेवफाई शायरी
इश्क़ में बढ़ रही है बेचैनियाँ,
थोड़ी सी शरारत करने दो...
छुपा के रख लो अपने दिल में,
या फ़िर,मोहब्बत बेशुमार करने दो.।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कमाल की खूबसूरत थी वो,
जुबां से ज्यादा आँखोंसे बोला करती थी।
यूँ तो बतियाने से भी डरती थी वो,
पर प्यार हमसे बेहिसाब किया करती थी।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
प्यार में धोखा बेवफा शायरी
ना मेरे ख्याल से अलग हो ना मेरी सोच से जुदा,
तुम तो मुझमें बसते हो मेरी सांस की तरह...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम किसी पर हो फ़िदा
और कोई तुम मर रहा है,
इश्क़ तब भी हो रहा था
अब ज़ाया हो रहा है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेवफा शायरी स्टेटस इन हिंदी
अब मुझे ना दिलाओ
मोहब्बत का यकीन
जो मुझे भूल नहीं सकता था
वहीं भूल गया ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मत पूछ मेरे जगने की
वज़ह ऐ "चांद" ,
तेरे ही "हमशक्ल" हैं जो
हमें सोने नहीं देते।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मौसम चल रहा है इश्क का साहिब
जरा सम्भल कर के रहियेगा,
अगर नजरें नज़रों को मार देंगी तो
हमें कातिल ना कहियेगा....
😚😚😚🤗🤗🤗
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend 2 Line
अंधे कुंए में फेंक दिया ख्वाहिशात को,
तब जा के कुछ सुकून मिला है हयात को.....
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad Bewafa Shayari in Hindi
पहले खुशी फिर ज़िद फिर आदत बन
जाता है...
इश्क़ और निखर जाता है जब
इबादत बन जाता है...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सजे हैं दोनों
महफ़िल भी
और सनम भी
हम समझ नहीं पाये
इश्क़ करें या शायरी....
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेवफा प्रेमिका के लिए शायरी
मैं अक्सर हार जाता हूँ किसी की जीत की ख़ातिर,
मेरा अपना तरीका है, किसी से जीत जाने का..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरे अल्फाजों के दायरे में सिमटा हुआ है बहुत कुछ,
इज़हार हैं इक़रार है और बिखरा हुआ है बहुत कुछ ..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर boyfriend
उसका मुझसे अब कोई रिश्ता नहीं है
लेकिन....
आज भीं वो मेरी मोहब्बत कहलाई जाती है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
