dil ko chune wali shayari | दिल को छूने वाली शायरी
खुश हूं मुझे तड़पा कर तुम हंसे तो सही ,,
मेरे ना सही किसी के दिल में बसे तो सही ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्ती शायरी जो दिल को छू जाए
ख़याल में भी नही आता हमें ख़याल किसी और का,
सिर्फ उनके ही ख़याल में इतने बे ख़याल रहते है हम!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मुझे तो आदत है दर्द सहने की ,,
तुम बताओ थक तो नहीं जाते दर्द देकर ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Dil ko chu jane wali shayari
मौत का कोई वक्त नहीं होता।
बुढापे का इंतजार मत करना।।💔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मत पूछ कैसे गुजरते हैं पल तेरे बिना |
कभी मिलने की हसरत होती है तो कभी देखने की चाहत ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल को छू जाने वाली शायरी डाउनलोड
कितने अरमानों का गला दबा दिया हमने,
कौन कहता है हमारे हाथों कोई कत्ल नहीं हुआ।🤗
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आज फिर तेरे खयालो ने मुझे रुला दिया |
कैसे समझाऊं इसे कि तूने मुझे भुला दिया ||
मुझे भी सीखा दो ये भूल जाने का हुनर.
नहीं रोया जाता रातो को उठ उठ कर।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल जीतने वाली शायरी फोटो
गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती |
सच्चे प्यार में कहीं तन्हाई नहीं होती ||
मगर प्यार जरा संभलकर करना मेरे दोस्त |
क्योंकि प्यार के जख्मों की कोई दवाई नहीं होती ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल को छूने वाली शायरी फेसबुक
मतलबी जमाना है, नफरतों का कहर है
दुनिया दिखती शहद है, पिलाती जहर है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी |
वरना हम को कहा तुमसे कोई शिकायत होगी ||
यह तो वही बेवफा लोगों की दुनिया है |
तुम अगर मुझे भूल भी जाओ तो रिवायत होगी ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
प्यार जोड़ने वाली शायरी
एक बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम |
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम ||
आज जिन्हें नजरें मिलाने में हम से तकलीफ होती है |
कुछ समय पहले तक उन्हीं की जान थे हम ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल को छूने वाली बातें love
हम लोग भी कितने अजीब हैं....!
निशानियाँ महफ़ूज़ रखते हैं, और लोगों को खो देते हैं...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ठहर जाती है तेरी यादें जहाँ.. .
.
.
रात भी वहाँ से फिर गुजर नही पाती.. .
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम |
हमने हर दम बेवफाई पाई है ||
मत ढूंढ हमारे जिस्मों पर जख्म के निशान |
हमने हर चोट दिल पर खाई है ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
dil ko chune wali shayari
दिल के दरिया में धड़कनों की कश्ती है |
ख्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है ||
मोहब्बत के बाजारों में चाहतों का सौदा है |
वफा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल तोड़ दिया तो चिता भी जला देना |
कफन ना मिले तो अपना दुपट्टा उड़ा देना ||
अगर कोई पूछे कि रोग क्या था |
तो नजरें झुका कर मोहब्बत बता देना ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल को चुभ जाने वाली शायरी 2 line
“ऐ जिंदगी! बहुत तेज है रफ्तार तेरी,थोड़ा आहिस्ता चल,
समझने तो दे ये पड़ाव है या है मंजिल मेरी”
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना चांद की चाहत , ना तारों की फरमाइश |
मुझे हर जन्म तू मिलेया बस इतनी सी है मेरी
ख्वाइश ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो कुछ भी था सब खो चुके है हम.....
करके सबका भला अब बुरे हो चुके है हम ।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जरुरत से ज्यादा सोचना भी इंसान की खुशिया कम कर देता है☝️✔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल को छूने वाली बातें Status
की मैने कहा दर्द है 😖
उसने कहा हुआ करे ,✔
मैने कहा मर जाऊं ⚰
उसने कहा खुदा करे😊.....
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Khushi kya hai..??
अपने favourite Person के साथ momos खाने में है खुशी❤💯
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
🤔कौन जीतेगा तुमसे बातों में,
तुम्हारी तो आंखे👀भी बोलती है !!❤
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिन्दगी भर दिल दिल करते रहे,
इस वायरस 🦠ने समझाया की फेफडे🫁भी जरुरी है।।😅
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बस इसलिये हम कुछ कहते नही तुमसे ,
तुम सम्झोगे नही और हम रो देंगे..।।🙂💯
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल को छूने वाली प्यार भरी शायरी
इतना आसान तो नहीं मौत को गले लगाना |
अगर मौत को गले लगाया तो सोचो कितना बड़ा जिगरा रहा होगा ||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
के जरा संभल कर चलना अब तुम |
अब तुम्हारे पास साथ चलने वाला साथ नहीं है ||
हम सीख नही पा रहे मीठे झूठ का हुनर,
कड़वा सच सब रिश्ते छीन रहा है..!!😐