happy friendship day quotes in hindi | हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट्स इन हिंदी
पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्तों की यादें शायरी
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मित्रता पर सुविचार
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्ती पर दो शब्द
आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फ्रेंडशिप डे स्टेटस
सच्चा दोस्त वो है,
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Friendship
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्ती फोटो डाउनलोड
कुछ रिस्ते अनजाने में बन जाते हैं,
पहले दिन से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं,
कहते हैं उस दौर को जिंदगी,
जिसमें अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है,
वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है,
जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फ्रेंडशिप फोटो
कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ कौन कहता है
तारे जमीन पर नहीं होते। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फ्रेंडशिप स्टेटस
चांद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक,
हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखिरी सांस तक।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फ्रेंडशिप डे पर शायरी
कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिले जाए वो तन्हाई में खुश है
और जिसे ना मिले वो भीड़ में भी अकेला है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फ्रेंडशिप शायरी
अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त,
हजार-हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी
अच्छा दोस्त जिंदगी को जन्नत बनाता है,
इसलिए मेरी कदर किया करो नादानो,
वरना फिर कहते फिरोगे ''बहती हवा सा था वो,
यार हमारा था वो, कहां गया उसे ढूंढो।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है, जिसमें बस यार होता है,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!