Ishq Mohabbat Shayari For Couples In Hindi

.
0

Ishq Mohabbat Shayari For Couples In Hindi

Ishq Mohabbat Shayari For Couples In Hindi

इश्क़ हो तो चाहत अपने आप बढ़ जाती हैं,
दिल की बातें होठों तक अपने आप आ जाती हैं
____________________________________________

किसी को क्या बतायें कि कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ़ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम
____________________________________________

सच्चा इश्क़ शायरी

प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है
एक पल की हंसी और एक पल की ख़ुशी बहुत है
ये दुनिया मुझे जाने या ना जाने
तेरी आँखें मुझे पहचाने यही बहुत है…!!!
____________________________________________

हर ख़ुशी से खूबसूरत आपकी हर शाम कर दूँ
अपना प्यार और दोस्ती आपके नाम कर दूँ
मिल जाये अगर दोबारा ये जिंदगी तो
हर बार ये जिंदगी आपके नाम कर दूँ
____________________________________________

Ishq shayari in Hindi

तुम्हारी चाहत में मिट चले हम,
कभी तो पलके उठा के देखों,
बना दे शायर जो किसी को
वो चोट जरा तुम भी खा के देखों
____________________________________________

रूहानी इश्क शायरी

आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते
हमारी तो रूह में बस चुके है आप
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते…!!!
____________________________________________

तुझे चाहते है ऐ सनम बस तेरी आरज़ू है
तू जिंदगी है मेरी तू मेरी हर ख़ुशी है
मुझे दुनिया से गरज क्या तू मेरी जुस्तजू है
बस तेरे नाम से हमदम मेरी दुनिया मेरी रौशनी है…!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !