mood off quotes in hindi | मूड ऑफ कोट्स इन हिंदी
तेरे पास आने में आधी उम्र गुजरी है,
आधी उम्र गुजरेगी , तुझसे दूर जाने में...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Mood off shayari english
बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं,
लगेगा, लगने लगा है... मगर लगेगा नहीं...!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ठहरी ठहरी सी तबीयत में रवानी आई
आज फिर याद मोहब्बत की कहानी आई...
आज फिर नीद को आँखो बिछ्ढ़ते देखा,
आज फिर याद, कोई चोट पुरानी आई...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मूड ऑफ शायरी डाउनलोड
फ़र्क़ नहीं पड़ता हम दीवानों के घर में होने से
वीरानी उमड़ी पड़ती है घर के कोने कोने से
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनी इस कम-ज़र्फ़ी का एहसास कहाँ ले जाऊँ मैं..
सुन रक्खा था उलझन कुछ कम हो जाती है रोने से...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Mood off status - ShareChat
याद में तेरी जहाँ को भूलता जाता हूँ मैं,
भूलने वाले , कभी तुझ को भी याद आता हूँ मैं...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दुखे हुए हैं हमें और अब दुखाओ मत
जो हो गए हो फ़साना ,तो याद आओ मत...!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love मूड ऑफ स्टेटस
तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं,
लेकिन... तुम्हीं को भूलना सबसे ज़रूरी है, समझता हूँ....!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मूड ऑफ शायरी फोटो
वो दिल कहाँ है अब कि जिसे प्यार कीजिए
मजबूरियाँ हैं, साथ दिए जा रहा हूँ मैं...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हम हैं राही ,भटकते रहे उम्र भर
साथ दे दो तो शायद संभल जायेंगे...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मूड खराब शायरी
हम इश्क के मारो का इतना ही फसाना है,
रोने को नही कोई, हंसने को जमाना है...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं,
मेरी खुद से लड़ाई काफी है...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मूड ऑफ dp
जो मैं या तुम समझ लें वो ,इशारा कर लिया मैंने,
भरोसा बस तुम्हारा था... तुम्हारा कर लिया मैंने
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
लहर है,हौंसला है,रब है,हिम्मत है,दुआएँ हैं,
किनारा करने वालों से, किनारा कर लिया मैंने....!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Mood off Shayari
"एक-दो रोज़ में हर आँख ऊब जाती है
मुझ को मंज़िल नहीं, रास्ता समझने लगते हैं...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिन को हासिल नहीं , वो जान देते रहते हैं
जिन को मिल जाऊँ ,वो सस्ता समझने लगते हैं...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मूड ऑफ स्टेटस इमेजेज
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई...
हम ऐतबार करके , गुनाहगार हो गए...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे,
जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कौन था वो जिस ने ये हाल किया है मेरा ,
किस को इतनी आसानी से हासिल था मैं ...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Mood off Status in one Line
काश वो जान सकती,
वो जरूरत नहीं...जरूरी थी...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जमाने ने तेरे बाद क्या क्या न कहा,
कसम तेरी है जानां , हमने फिर भी तुझे बेबफा ना कहा....!
किसी और पर अब यकीन कैसे आएगा ,
हमें अपने आप पर ही अब भरोसा न रहा...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Mood Off Shayari boy
मुँह की बात सुने हर कोई , दिल के दर्द को जाने कौन ,
आवाज़ों के बाज़ारों में , ख़ामोशी पहचाने कौन ...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक महफिल में होती हैं कई महफिलें शरीक,
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम पूछो और मैं न बताऊँ, ऐसे तो हालात नहीं,
एक ज़रा सा दिल टूटा है... और तो कोई बात नहीं !