aansu shayari | आंसू शायरी इन हिंदी | Shayari on tears in english
दिल-दिल से मिले या न मिले हाथ मिलाओ..
हमको ये सलीक़ा भी बड़ी देर से आया…
--------------------------------------
अब ऩ कोई हमे मोहब्बत का यकीन दिलाये,
हमें रूह में भी बसा कर निकाला है लोगो ने…
--------------------------------------
यूं न पढ़िए कहीं कहीं से हमें,
हम इंसान हैं, किताब नही.
--------------------------------------
समझदार बनने की कोशिश में शरारत
भी खो बैठे
अब इस समझदारी में सबको साजिश नजर
आती है…
--------------------------------------
उसने पूछा सबसे ज्यादा क्या पसंद है तुम्हे
मैं बहुत देर तक देखता रहा उसे
बस ये सोचकर कि
खुद जवाब होकर उसने सवाल क्यूँ किया…!!
--------------------------------------
मैं कुछ लम्हा और तेरे साथ चाहता था;
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता था;
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर;
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता था।
--------------------------------------
हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि,
रोता तो हर कोई है क्या हम सब के हो जाएँ…
--------------------------------------
उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले !
काश उसे भी मेरे नसीब में लिखा होता !!
--------------------------------------
कुछ लुटकर, कुछ लूटाकर लौट आया हूँ,
वफ़ा की उम्मीद में धोखा खाकर लौट आया हूँ |
अब तुम याद भी आओगी, फिर भी न पाओगी,
हसते लबों से ऐसे सारे ग़म छुपाकर लौट आया हूँ |
--------------------------------------
छोडो यह बहस और तकरार की बातें।
यह बताओं रात ख्वाबों में क्यों आये थे।।
--------------------------------------
बहुत ही नाजो से चूमा उसने लबो को मेरे मरते वक्त।
कहने लगी मंजिल आखिरी है रास्ते मेँ कहीँ प्यास न लग जाए॥
--------------------------------------
अपनों की चाहतों में मिलावट थी इस कदर की…
मै तंग आकर दुश्मनों को मनाने चला गया…
--------------------------------------
अजीब अँधेरा है ऐ इश्क तेरी महफिल मे ,
किसी ने दिल भी जलाया तो रौशनी न हुई…
--------------------------------------
वक़्त बदलता है हालात बदल जाते हैं,
ये सब देख कर जज़्बात बदल जाते हैं
ये कुछ नही बस वक़्त का तक़ाज़ा है दोस्तो,
कभी हम तो कभी आप बदल जाते हैं.”
--------------------------------------
घुटन क्या चीज़ है, ये पूछिये उस बच्चे से
“जो काम करता हैं ,इक खिलोने की दुकान पर “”
--------------------------------------
यूँ गलत भी नहीं होती चेहरों की तासीर लेकिन
लोग वैसे भी नहीं होते, जैसे नज़र आते है…..!!!!!!!!!!!!
--------------------------------------
ऐसा लगता है, हर इम्तिहाँ के लिए,
किसी ने जिन्दगी को हमारा पता दे दिया है……
--------------------------------------
किसी भी मुशकिल का अब किसी को हल नही मिलता ,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नही निकलता ..
--------------------------------------
शायरों का मशवरा है मोहब्बत के मैदान में न उतरो,
इश्क नाजुक मिजाज है बेहद अक्ल का बोझ सह नहीं सकता ।
--------------------------------------
खुशियाँ उतनी ही ..अच्छी ..
जितनी ...मुठ्ठी... में समा जाए,
छलकती बिखरती खुशियों को
अक्सर... ज़माने ..की नजर लग जाती है....
--------------------------------------
तुम्हारे जाने से बहुत पहले मैंने,
तुम्हारे जाने के गम को जीया हैं!!
---------------------------------------------------------
आंखों में आंसू शायरी
मेरे घर में एक ही कमरा है साहब,
मुझे चादर ओढ़कर रोना पड़ता हैं!!
---------------------------------------------------------
लिखते लिखते हम एक दिन कोहराम लिख देंगे,
जो न लिख सके तो खाली तेरा नाम लिख देंगे।
---------------------------------------------------------
आंसू की कीमत शायरी
ख्वाब में भी नहीं आएगा हमें ख्वाब तेरा,
हम तेरे ख्वाब की आंखें ही नोच डालेंगे.!!
---------------------------------------------------------
Aansu Shayari love
उनका मुरझाया हुआ चेहरा
अच्छा नहीं लगता।
उनके होठों पर न मुस्काने का
पहरा अच्छा नहीं लगता।
सोचता हूँ कि उनसे रूठकर
न बोलूँ कभी,
पर उनकी पलकों पर
कोई आँसू ठहरा अच्छा नहीं लगता।
---------------------------------------------------------
प्यार में आंसू शायरी
देखो कितने नासमझ हैं लोग यहाँ,
शारीरिक सबंध को इश्क़ समझते हैं.!!
---------------------------------------------------------
तुम्हारे जाते ही आंखों को ऐसे बन्द किया,
किसी को मिलता नहीं है सुराग पानी का.!!
---------------------------------------------------------
Aankhon Mein Aansu Shayari
हम दोनों का मिलना तो इस जन्म में मुश्किल है,
मैं सुबह का कैदी हूं और तुम रात की रानी हो.!!
---------------------------------------------------------
बेफजूल बेवजह की अय्यारी हैं,
ज़िंदगी बस मौत की तैयारी हैं.!!
---------------------------------------------------------
आंसू शायरी दो लाइन
अब इतनी ही रवायतें शेष है कि
कोई पूछता हैं कि कैसा हूँ तो
जिंदा हूँ कहकर बात खत्म कर देता हूँ !!
---------------------------------------------------------
थोड़ी रात और गुजर जाने दो,
फ़िर जलेंगे जज्बात जैसे मरघट पर चिता जल रही हो जैसे.!!
---------------------------------------------------------
Aansu Shayari in Hindi for Girlfriend
हुज़ूम से निकल कर कोई आंगे ही नहीं आया,
तमाशा देखते रहे पंजो पर उछल उछल कर लोग.!!
---------------------------------------------------------
उड़ान देख कर जब उसकी अपने ही देने लगे बद्दुआ,
कफ़स बना लिया एक परिंदे ने फिर अपने हाथों को.!!
---------------------------------------------------------
Aansu Shayari Rekhta
ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं
कि खैरियत पूछने वाला....
आपकी खैरियत भी चाहता हो ।
---------------------------------------------------------
तुम्हारे शौहर की तस्वीर देखकर ये लगा
बेवफाई की सज़ा इसी जन्म में मिलती हैं!!
---------------------------------------------------------
Yaad Aur Aansu Shayari
बूंद बूंद आंसू होकर भी खारा नहीं हूं मैं,
हौसला है जब तलक तो हारा नहीं हूं मैं.!!
---------------------------------------------------------
सब यार सो गए, करवट अपनी अपनी,
बस एक रात है जो मुझसे बातें करती है!!
---------------------------------------------------------
Aansu Shayari 2 lines Urdu
नारियल दीया कपूर लाओ,
आज मेरे इश्क़ का श्राद्ध है!!
---------------------------------------------------------
मैं उसे लिखता हूं खुलकर,
वो मुझे पढ़ती हैं छुपकर!!