broken heart shayari in english | ब्रोकन हार्ट शायरी इन इंग्लिश
मैं हमेशा डरता था उस खोने से,
उसने ये डर ही खत्म कर दिया मुझे छोड़कर।
---------------------------------------------------------
Broken heart Shayari in english copy paste
प्यार में भी शामिल हो एफिडेविट कोई,
ये वादे करके मुकरना आजकल आम हो गया है!!
---------------------------------------------------------
तूने साथ का मतलब समझाया है ,
नज़रें ऊंची कर ये आसमां दिखाया है ,
अनमोल सा है तू मेरे लिए
तूने मुझे हंसना सिखाया है ।।
---------------------------------------------------------
Broken Heart Shayari 2 lines in english and Hindi
सुनो, लोट आओ,
बस बहुत हुआ..!
---------------------------------------------------------
ये न हो गर मैं हिलूं तो गिरने लगे बुरादा,
दुखों की दीमक बदन की लड़की खा गई.!!
---------------------------------------------------------
Trust broken Shayari in English
काश..
तूने समझा होता,
हमे वक़्त नहीं,
जिंदगी गुजारनी थी एक साथ..!
---------------------------------------------------------
वो जो प्यासा लगता था सैलाबजदा था,
वो पानी पानी कहते कहते डूब गया है!!
---------------------------------------------------------
2 Line Heart broken Shayari
इश्क़ बला टलती नही है धागो से,
पीर कितने सर पटके मर गए.!!!
---------------------------------------------------------
तू तो नेअमत है, सो शुकराना यही है तेरा,
पलकें झपकाए बिना हम तुझे तकते जावें!!
---------------------------------------------------------
Broken Heart Shayari in Hindi
किसी की बद्दुआ की गिरफ्त में हूँ मैं,
मुझे मेरे नसीब की मोहब्बत नहीं मिली!!
---------------------------------------------------------
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे, तुम्हें गुमराह कर देंगें...
तुम बस मेरे दिल में रहो,,, यहाँ कोई आता जाता नहीं....❣️
---------------------------------------------------------
Broken heart Shayari 2 lines in english
स्वार्थ मतलब के जंगल मे प्रेम जताना भूल गए,
मन्दिर बनाए मस्ज़िद बनाई देश बनाना भूल गए.!!
---------------------------------------------------------
प्यार या नफरत सिर्फ बच्चे करते हैं,
बड़े होकर आदमी सिर्फ व्यापार करते हैं!!
---------------------------------------------------------
Breakup Shayari in english girl
अगर न लिखते हम तो कबके राख हो गए होते,
दिल के साथ साथ रूह में भी सुराख हो गए होते!!
---------------------------------------------------------
असंख्य बार की गई प्रार्थनाएं और,
और एक बार किया गया प्रेम बराबर होता है!!
---------------------------------------------------------
Very Sad shayari in english
अर्थहीन सब शब्द है भाषा स्वाद विहीन,
तुम बिन सारी बोलियां दीन, हीन, गमगीन.!!
---------------------------------------------------------
लोग कहते हैं रोने से कुछ नहीं मिलता,
मेरा मानना है रोने से सुकून मिलता है!!
---------------------------------------------------------
Breakup Shayari in English boy
इश्क के समन्दर में कूदे थे हम...
ना सहारा मिला ना किनारा डुबना तो था ही..!!🥺
---------------------------------------------------------
जिस नजाकत से लहरे
पैरों को छूती है ...
---------------------------------------------------------
Broken heart Shayari in english with images
यकीन नही होता
इन्होने कभी कश्तियाँ
डूबाई होगी.... 🙂🥺
---------------------------------------------------------
हम तो मज़ाक में भी किसी का दिल दुखाने से डरते हैं ,
पता नहीं लोग कैसे सोच समझ कर दिलों से खेल जाते हैं
Gm😊
---------------------------------------------------------
मै फिर से गिरूँगा ये ग़लतफ़हमी दूर कर लो
वो दिल की गलती थी की हम लडखडा से गए थे...