shayari for husband in hindi | शायरी फॉर हसबैंड इन हिंदी
अभी सुकून में है वो किसी और का होकर,
आग तो तब लगेगी जब हम किसी और के होंगे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
प्यार भरी कविता पति के लिए
तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयान तो, 
तुझे नींद से नफरत हो जाए।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अभी तो चंद लफ़्ज़ों में समेटा है तुझे,
अभी तो मेरी किताबों में तेरा सफर बाकी है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love Shayari for Husband in English
टूट टूट कर भी कितना बिखरे  और जो बिखर गया वो सपना क्या
छोड़ने के तो बहाने अक्सर मिलेगें पर जो छोड़ गया वो अपना क्या
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कितना चाहा ना जाऊं माहोब्बत की गली..!!
पर इस दिल के आगे मेरी एक ना चली..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पति के लिए दिल को छू लेने वाली पंक्तियाँ
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है। 
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।
🍂🌼🍃🍂🌼🍃🍂🌼🍃🍂🌼🍃🍂🌼🍃
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तबाह होकर भी तबाही नहीं दिखती
ये वो मोहब्बत है हजूर
जिसकी कोई दवाई नहीं बिकती...
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shayari for Husband in English
छूकर भी जिसे छू न सके,,,, वो चाहत है इश्क
कर दे फना जो रुह को,,, वो इबादत है इश्क!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
🌱🌺🌱🌼🌱🌺🌱🌼🌱🌺🌱🌼🌺🌱🌼
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पति के लिए स्टेटस इन हिंदी
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌺🌱🌱🌱🌱🌱🌱
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मिला है आज कोई नया दोस्त
जिसको न देखा है और न ही आवाज सुनी है
पर बातों ने उसकी हमारे दिल को छुआ है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हस्बैंड के लिए शायरी
चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता। 
जज़्बात न समझ सको, इतने नादान तो तुम भी नहीं।
🌺🌺🌹🌺🌺🌹🌺🌺🌹🌺🌺🌹🌺🌺🌹
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
के तुमपे मरता है ये दिल अदावत क्यों नहीं करता।
कई जन्मों से बंदी है बगावत क्यों नहीं करता ।।
कभी तुमसे थी जो वो ही शिकायत है जमाने से।
मेरी तारीफ करता है मोहब्बत क्यों नहीं करता।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पति के लिए भावनात्मक शायरी
बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुरा मान गए ,
आईना सामने आया तो बुरा मान गए !
उनकी हर रात गुज़रती है दिवाली की तरह ,
हमने एक दीप जलाया तो बुरा मान गए !
🌳🌱🌳🌱🌳🌱🌳🌱🌳🌱🌳🌱🌳
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम पूछो और मैं ना बताऊ अभी ऐसे हालात नही। 
बस एक छोटा सा दिल टुटा है, और कोई बात नही।
🌸🌸 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हस्बैंड वाइफ लव स्टेटस इन हिंदी
लिखूं तो मैं क्या लिखूं तेरे बारें में...
अनकही सी आवाज हो तुम जीने की आस हो तुम....✍🏻
 ‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿         
लगता है जैसे रगों में करंट दौड़ गया जाने क्या हुआ था
पता किया तो याद आया दिल के तारों को छेड़ गए
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿             
हस्बैंड वाइफ सैड शायरी इन हिंदी
माना कि हम एक हद तक प्यार करते हैं आपसे लेकिन
आपसे करते है प्यार इस बात की हद रहे
ये बात हमें बेहद याद है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿          
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,🌺
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,🌹
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 line Shayari for Husband
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुजर क्यों नहीं जाता
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
"किसी से प्यार करो तो इतना करो कि
अगर वो..आपको छोड़ के जाए तो किसी का भी ना हो पाए।"

