best shayari for best friend | बेस्ट शायरी फॉर बेस्ट फ्रेंड
प्यार करने वालों की किस्मत ख़राब होती है,
हर वक़्त दुःख की घड़ी साथ होती है,
वक़्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना,
दोस्ती हर रिश्ते से लाज़वाब होती है।
----------------------------------------------------------------
बेस्ट फ्रेंड के लिए शायरी इंग्लिश में
दोस्तों के ग़म में शामिल हुवा करो हर हाल में
लेकिन खुशियों में तब तक न जाना जब तक वो खुद ना बुलाये
----------------------------------------------------------------
न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता,
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
----------------------------------------------------------------
मोहब्बत की कश्ती में सवार ना होना मेरे दोस्त,
जब चलती है तो किनारा और,
जब डुबती है तो सहारा नहीं मिलता।
----------------------------------------------------------------
बेस्ट फ्रेंड के लिए शायरी
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मेँ कोई तो भरोसा तोड़ देता है,
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।
----------------------------------------------------------------
आंखे भी संभाल कर बंद करना ऐ दोस्तो,
पलको के बीच भी सपने तुट जाया करते है।
----------------------------------------------------------------
Best friend Shayari in Hindi
कभी पसंद नहीं आई
मेरी पोस्ट तो बता देना दोस्तों,
हम दिल पे पत्थर रखकर
तुम्हें ब्लॉक कर देंगे।
----------------------------------------------------------------
उनके सहारे ग़म की रात हम काट ही लेंगे,
मुझे ख़बर थी दर्द मेरा दोस्त बाँट ही लेंगे।
----------------------------------------------------------------
Best friend shayari in english 2 line
हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन न करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे दोस्त खो देते हैं।
----------------------------------------------------------------
दिल को सकुन मिलता है जब कोई दोस्त कहता है,
ये तो आज भी उस पगली के लिये पागल है।
----------------------------------------------------------------
Heart Touching Shayari for Best friend
जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे,
वो ऊंचाई किस काम की।
----------------------------------------------------------------
सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे,
ऐ दोस्तो ये पागलपन ही तो मेरी पहचान है।
----------------------------------------------------------------
Shayari for Best friend girl in Hindi
धोखा बड़ा मीठा लगने लगा है आजकल
मज़ा आया दोस्त से धोखा खा कर
----------------------------------------------------------------
जाम् पे जाम् पीने से क्या फायदा
दोस्तों
रात मे पी हुई शराब सुबह उतर
जाएगी
अरे पीना ह् तो दो बूंद बेवफा के पी के
देख
सारी उम्र नशे मे गुजर जाएगी
----------------------------------------------------------------
मिले किसी से, गिरे जिस भी जाल पर मेरे दोस्त
मैं उसको छोड़ चुका उसके हाल पर, मेरे दोस्त
ज़मीन पर सबका मुक़द्दर तो मेरे जैसा नहीं
किसी के साथ तो होगा वो कॉल पर मेरे दोस्त