facebook shayari facebook | फेसबुक शायरी फेसबुक
रूह छूकर कोई गुजरे तो मुहब्बत कहना..
जिस्म छूकर तो हवाएँ भी गुज़रती है...
════════════❥❥════════════
*अब ज़माना नहीं वैसा झूठ की पैरवी नहीं होती..*
*सारे लड़के बुरे नहीं होते लड़कियां सब भली नहीं होती..*
════════════❥❥════════════
इक सखी कहती है साथ हूं तेरे
मुझे दिखती ही नहीं लेकिन
मैं कहता हूं दिखाई तो दो
बोली वो ज़रा दिल में तो झांको
════════════❥❥════════════
नए फेसबुक स्टेटस
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।
════════════❥❥════════════
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी,
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,
बस यूँ समझो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी...
════════════❥❥════════════
फेसबुक पोस्ट शायरी Attitude English
जो इंसान आपको खुश रख सकता है
उससे ज्यादा परफेक्ट आपके लिए कोई नहीं हो सकता
════════════❥❥════════════
मुझे लगा मुझमें कमियां बहोत है, कौन प्यार करेगा मुझसे
और वो हमारी कमियों से ही प्यार कर बैठे
════════════❥❥════════════
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है
════════════❥❥════════════
फेसबुक पोस्ट शायरी Attitude Boy
जितना शांत हूं बाहर से
अंदर उतना ही शोर है
जैसा दिखता हूं वैसा हूं नहीं
मेरे अंदर कोई और है
════════════❥❥════════════
ये आशिकों की फरवरी तो हमारे किसी काम न आई।
देखना हे ये मार्च कौन सा रंग लेकर आयेगी हमारी जिंदगी में।।
════════════❥❥════════════
फेसबुक पोस्ट शायरी Love
भूल चुके है शायद वो हमें।
फिर भी उनकी चाहत का दिया🪔जलाये बैठे है।।
क्या पता कब उनका आना हो जाये।। 🌸🌸
════════════❥❥════════════
मेरे अलावा किसी और को अपना इश्क़ बना कर देख ले,
तेरी हर धड़कन कहेगी मेरी वफ़ा मैं कुछ और बात थी ..
════════════❥❥════════════
फेसबुक पोस्ट शायरी Sad
बातें हजार है मेरे जहन में।.......
पर जिससे कर सकूं......
वो शख्स बनना तुम।। 🌸🌸🌸
════════════❥❥════════════
जिंदगी का एक इलाज़ बताया गया है,
वक्त को दवा और ख्वाहिशों का परहेज बताया गया है।।
════════════❥❥════════════
तेरे साथ गुजारे पल के आगे जन्नत भी कुछ नहीं.....!!
और इसके आगे मेरी मन्नत भी कुछ नहीं.....!!
🌹❤🌹❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️
════════════❥❥════════════
फेसबुक डायलॉग शायरी
सोचा आज की वो काम भी कर लेते है
जिनके ना करने पर भी लोग बदनाम कर देते है
उन लोगो से क्या शिकवा करे हम जो पराए है
यहां तो अपने ही महफिलों में इज्जत नीलाम कर देते हैं
════════════❥❥════════════
🌹छू जाते हो कितनी दफा तुम मुझे ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो यूँ ही कहती है की तुम मेरे करीब नहीं।♥️
════════════❥❥════════════
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Smile
कुछ दिली तमन्ना है कुछ मदहोशी का असर
पता नहीं क्यूं तेरे दिल में घर है मेरा या मेरा दिल तेरा शामियां
════════════❥❥════════════
रूठ गए वो हमसे पर मनाना नहीं आता
प्यार करना आता है पर जताना नहीं आता
कैसे मनाएं कैसे समझाएं उन्हें के
इंसान हूं गलती करने से कभी बाज़ नहीं आता
════════════❥❥════════════
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक
कोई भी ऐसा लम्हा नहीं है
जिसमे मेरे तू होता नहीं है
सो भी जाऊं मैं रातों में लेकिन
मुझमें तू कभी सोता नहीं है
════════════❥❥════════════
रूह से तुम्हें महसूस करे।
लफ्जों मे खो जाए।।
रंगों के इस मौसम मे कहो।
क्या आपके हो जाए।। 🌸🌸💞💞💞

.jpg)