गंभीर स्टेटस इन हिंदी FB | ganbheer status
चेहरे “अजनबी” 🐯हो जाये तो कोई बात नही, लेकिन रवैये“अजनबी” 🗡हो जाये तो बडी “तकलीफ” देते हैं !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैंने उस दिन तुमसे कहा था और आज फिर तुमसे कहूँगा मैं अभी जवान हूँ,
लेकिन मुझमें पूरी दुनिया को अपने हाथों में लेने की हिम्मत है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
रॉयल स्टेटस इन हिंदी
सड़क पर गति की सीमा, कागज में समय सीमा,
प्यार में उम्र की सीमा, लेकिन हमारे दादा-दादी में कोई सीमा नहीं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरी डीपी को मत देखो, लोग तुम्हें मेरा सुरक्षा गार्ड कहेंगे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कातिल स्टेटस इन हिंदी
किसी का “सिर” चल रहा है,
किसी का “पैसा”, हमारा “रवैया” चल रहा है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हैसियत को फेंक दिया जाता है,
लेकिन जब हम इसे छोड़ते हैं तो लोग इसे 100 बार देखते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सबक सिखाने वाले स्टेटस इन हिंदी
न जाने क्यों “लोग” मुझ पर इतना जलते हैं,
देखो मैं कितनी प्यारी हूँ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैं वही करता हूं जो मैं कहता हूं,
और मैं वही करता हूं जो मैं डेफ नहीं कहता हूं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
माँ ने मुझे चीजों को सही जगह पर रखना सिखाया,
और पिता ने मुझे लोगों को उनके
“फिट” में रखना सिखाया।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तो हम “कुत्ते से” दुश्मनी भी नहीं करते,
लेकिन कोई अंदर आ जाए तो हम “बाघ” को भी नहीं छोड़ते।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सामाजिक स्टेटस इन हिंदी
जब तुम मैदान में उतरो, तो देखो,
तलवार तुम्हारी होगी और टुकड़े भी।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरे नाम के बारे में जितना मैं लायक हूं,
उससे कहीं अधिक चर्चाएं हैं,
और मेरी सिगरेट की कीमत आपके लायक से अधिक है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Dard गंभीर स्टेटस इन हिंदी
अगर आपकी वजह🔫 से किसी की ज़िन्दगी में कोई तकलीफ़ आए तो उसकी ज़िन्दगी से ऐसे🦁 निकल जाना चाहिए जैसे कभी उसकी ज़िन्दगी में आए ही नहीं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दो चार लफ्ज 🖕प्यार के लेके मैं क्या करू…”देनी है तो…” वफ़ा की🔫 मुकम्मल किताब दे |
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गंभीर स्टेटस इन हिंदी FB
जिदगी अपने हिसाब से_☠जीनी चाहिए औरो के कहने पर तो शेर भी 🗡सरकस में नाचते हैं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो कभी ☠लिपट जाया करती थी... बादलों के #गरजने पर _वो आज, 🌋🖕बादलों से भी ज्यादा#गरजती है..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गंभीर स्टेटस इन हिंदी 2022
ये जो तुम DSLR💣 से फोटो खींचते हो इससे चेहरा तो सही हो 🔫सकता हैं…. लेकिन तुम्हारी फितरत नहीं..|
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
घमंड चाल बदल🔪 देता है और Akad रास्ते ! Akad है तो, ☠Side का रास्ता Pakad..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इमोशनल स्टेटस इन हिंदी विथ इमेजेज
उसकी धाक एक दो🔪 पर नहीं, सैंकड़ो पर थी… और गिनती भी उसकी शहर के बड़ों ⚔बड़ों में थी…द्फ़न केवल छः फ़ीट के गडडे में कर दिया उसको…⚡️जबकि ज़मीन उसके नाम तो कई एकड़ों में थी॥
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दोस्ती कोई खोज नहीं होती🗡 , ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती , अपनी ज़िन्दगी में हमें बे-🦁 वज़ह मत समझना , क्यूंकि पलकें 👀आँखों पर कभी भोज नहीं होती।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Life इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
🖕सुन पगली हम तो #Shauk से 🔪#Status लिखते है, पर लोगो को सच-मुच का 🦁#Shock लग जाते है...|
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनी लाइफ 🔫में GF आये न आये पर, चेहरे पर ѕmílє🗡की और जिदंगी में ѕтуℓє की कभी 🖕कमी नहीं होगी...|
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गंभीर स्टेटस इन हिंदी Life
तेरी L😎veLy_LveLy Smile ने मुझ पे जो EffecT 🔪किया हे, मेने सबको ReJecT करके🌋 तुझे_SeLecT किया है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मुझसे सावधान रहें क्योंकि मेरा रवैया
“इंद्रधनुष” जैसा है और मैं नहीं बता सकता कि कौन सा रंग बदलेगा।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी
लोग आपके रवैये पर जल सकते हैं,
लेकिन लोग मेरे रवैये पर मरते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हम इतने “रोमांटिक”
हैं कि अगर आप अपने मोबाइल फोन को थोड़ी देर अपने हाथ में रखते हैं,
तो यह गर्म हो जाता है।