ishq shayari 2 lines | इश्क शायरी 2 लाइन्स
ये कैसा रिश्ता है तेरे और मेरे दरमियाँ,
फासले भी बहुत है ओर मोहब्बत भी।।
════════════❥❥════════════
रूहानी इश्क शायरी
खुदा करे वो मिले और फासला न रहे,
फिर उसके बाद बिछड़ने का रास्ता न रहे।।
════════════❥❥════════════
तय है बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहाँ में,
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️
════════════❥❥════════════
अधूरा इश्क़ शायरी
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो ।💖
════════════❥❥════════════
अधूरे इश्क़ में ही होती है बेपनाह मोहब्बत.... मुकम्मल इश्क़ के तो हमने कई केस अदालतों में देखे है....
════════════❥❥════════════
इश्क शायरी 2 लाइन Happy
नया कुछ भी नहीं हमदम अब मेरे पास,
वही आलम पुराना है.....
तुम ही को भुलाने की कोशिशें करना,
और तुम ही को याद आना हैं....
════════════❥❥════════════
प्रेम कितना भयावह हैं, उस लड़की से पूछो,
जिसकी पढ़ाई भी छूट गई और प्रेमी भी...
════════════❥❥════════════
2 लाइन इश्क शायरी
जब मिलो तो मुझे इतनी देर तक गले से लगाए रखना,
जब तक मेरी पिछले आजियतों की तकलीफ मेरी रग-रग से निकल ना जाएं...
════════════❥❥════════════
खुदा ने....
मेरे दिल में ऐसे शख़्स के लिए मोहब्बत डाली,
जिसे देखना तो दूर की बात,
मैं उसकी आवाज़ सुनने को भी तरस रही...
════════════❥❥════════════
इश्क शायरी इन हिंदी
औरत बस उस मर्द को नही पहचान सकती जिसे बह मोहब्बत करती है,
वरना वो दुनिया के हर मर्द को पहली नज़र में बखूबी पहचान लेती है...
════════════❥❥════════════
आप खुश नही के आप पर खुदा मेहरबां है,
मुर्शिद
आपको तो खुश होना चाइये के आपके हिस्से मे हम जो आ गये,
════════════❥❥════════════
सच्चा इश्क़ शायरी
लोग कहते है वक़्त हर ज़ख़्म भर देता है ,पर किताबों पर धूल जम जाने से कहानी नहीं बदला करती...
════════════❥❥════════════
एक उसके प्यार की ख़ातिर किये सारे समजौते ,उसे भी पता
वरना हम जमाने मे....... कब किसी से डरते है
════════════❥❥════════════
इश्क निभाने पर शायरी
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
माँ तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है...
════════════❥❥════════════
उसके जैसी आँखें दूसरी कहाँ बनी है,
उन आँखों में खोने वाले कभी न मिले,
मैं ही नहीं पागल हुआ उसके इश्क़ में,
उसके दीवानो की पूरी बस्तियां भरी हैं....