love shayari for crush | लव शायरी फॉर क्रश
❝बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना,
हम हर एक लफ़्ज़ मुहब्बत में हार कर लिखते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Crush meaning in Hindi
❝गिरते हुए आँसुओं को कौन देखता है,
झूठी मुस्कान के दीवाने हैं सब यहाँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।❜❜
----------------------------------------------------------------
2 Line shayari for Crush in Hindi
❝कुछ अजीब है ये दुनिया,
यहाँ झूठ नहीं सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दूरियाँ मिटाने के लिये एक दूसरे के पीछे नहीं,
एक दूसरे की ओर चलना पड़ता हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
इंतज़ार शायरी 2 लाइन
❝नींदें छीन रखी है तेरी यादों ने,
गिला तेरी दुरी से करें या अपनी चाहत से।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दुख की बात ये है कि, वक़्त बहुत कम है,
ख़ुशी की बात ये है कि, अभी भी वक़्त हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari for Best friend girl in Hindi
❝परखने का नाम अगर इश्क़ होता,
तो मुझे खुद से मोहब्बत हो जाती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कुछ खास जादू नही है मेरे पास,
बस बातें थोड़ी सी दिल से करता हूँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुस्कुराते रहो तो दुनिया आपके कदमों में होगी,
क्योंकि आँसुओं को तो आँखें भी जगह नहीं देती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने।❜❜
----------------------------------------------------------------
Crush Quotes in Hindi
❝प्यार को समझने को उम्र चाहिए जनाब,
दो घड़ी की चाहत में महोब्बत नहीं मिलती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बन गए हो तुम वो ख़्याल यकिनन,
जिसे चाहकर भी भुलाया नहीं जाता।❜❜
----------------------------------------------------------------
प्यार स्टेटस 2 लाइन
❝दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखतें हैं,
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं,
मैंने हंसकर कहा
जो दूसरों के लिये मुझे न छोड़े वो मेरे अपने हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
2 Line Shayari for crush in English
❝खूबियाँ इतनी तो नही हम मे
की किसी के दिल मे हम घर बना पाएंगे,
पर भुलाना भी आसान ना होगा हमे
साथ कुछ ऎसा निभा जाएंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ना खोल मेरे मकान के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझने बढ़ा देते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love Shayari
❝दिन में ना जाने कितनी बार होता है ऐसा,
तेरा याद आना और मेरा उदास हो जाना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝पाने से खोना मज़ा और है,
बंद आँखों से देखने का मज़ा और है,
आँशु बने लब्ज और लब्ज बने ग़ज़ल,
तेरी यादो के साथ जीने का मज़ा कुछ और है।❜❜
----------------------------------------------------------------
First crush Shayari in Hindi
❝क्यो गुमसुम हो राज ऐ दिल तो खोला करो,
हाल ऐ दिल ना सही पर कुछ तो बोला करो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जो साज से निकली है वो धुन सबने सुनी है,
जो तार पर गुज़री है वो दर्द किस को पता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तलाश-ए-यार में उड़ता हुआ ग़ुबार हूँ मैं,
पड़ी है लाश मेरी और क़ब्र से फ़रार हूँ मैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari for crush Boy
❝उसकी जरूरत, उसका इंतजार और ये तन्हा आलम,
थक कर मुस्कुरा देते हैं, हम जब रो नहीं पाते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कोई चेहरे का दीवाना किसी को तन की तलब,
अदाएं पीछा करवाती हैं साहब यहाँ मोहब्बत कौन करता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari On Crush in English
❝मुझे सिर्फ वक़्त गुज़ारने के लिए ना चाहा कर,
मैं भी इंसान हूँ, मुझे भी तकलीफ़ होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम..
न जाने कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है,
एक तेरे बात न करने से।❜❜
