नई स्टेटस शायरी | new status shayari
ज़िन्दगी जैसी जलानी थी वैसे जला दी हमे ...
अब धुऐ पर बहस कैसी और राख पर ऐतबार कैसा...
════════════❥❥════════════
बेवजह परवाह मत किया करो इस जमाने की,
किसी को इतना भी मत चाहो की लत लग जाये मयख़ाने की...
════════════❥❥════════════
Whatsapp Status Shayari
अपनी ज़िंदगी की तुलना कभी दुसरो से मत करो....
कोई दो कहानी एक जैसी कभी नही हो सकती....
════════════❥❥════════════
ना जख्म भरे ,
ना शराब सहारा हुए,
ना वो बापस लौटे,
ना मोहब्बत दोबारा हुए...
════════════❥❥════════════
देसी शायरी स्टेटस
इजहार ए इश्क करूँ या पुछ लूं तबियत उनकी ,
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का...
════════════❥❥════════════
मुर्शिद....
सुना है आपका दिल आ गया है हम पर,
मतलब इतने जल्दी आ गए आपके बुरे दिन
════════════❥❥════════════
मुझे तलब नहीं की वो हद से ज़्यादा खूबसूरत हो,
मेरी ख्वाहिश है मेरे हमसफ़र का मिजाज़ सादा हो....
════════════❥❥════════════
दमदार शायरी स्टेटस
तेरी बाहों में रातें... कट जाती थीं मेरी...
हाल अब यूँ हैं के... बस तन्हा रहती हूँ मैं...
════════════❥❥════════════
इक वो भी दौर था... मोहब्बत का और...
हाल अब यूँ हैं के... खुद से भी अनजान सी रहती हूँ मैं.....
════════════❥❥════════════
shayari status ❤❤❤ 💯 💯 💯 💘 💘
वफ़ा किसे कहते हो तुम ये तो मालूम नही मुझे मग़र,
यूं अगर छोड़ कर चले जाना वफ़ादारी है तो लानत तेरी वफ़ा दारी पर...
════════════❥❥════════════
दुआ है कि तुझे हर कोई प्यार करें
पर बदुआ ये भी है कि कोई मेरी तरह ना करे.....
════════════❥❥════════════
फेसबुक स्टेटस शायरी
जो कभी भी ना भर पाए ऐसा भी एक घाव हैं जी हां ज़नाब उसका नाम लगाव है...
════════════❥❥════════════
इश्क की चोट का कुछ,
दिल पे असर हो तो सही...
दर्द कम हो कि ज्यादा हो,
मगर हो तो सही...
════════════❥❥════════════
Status Shayari in Hindi
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है...
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जा रहा.....
════════════❥❥════════════
तुझको बतलाता मगर शर्म बहुत आती है,
तेरी तस्वीर से जो काम लिया जाता है।😉
════════════❥❥════════════
मोहब्बत और मयकशी में.. हिसाब नहीं देखे जाते...
जहाँ दिल के नाते हो वहां....
"अदब-ओ -आदाब"
नहीं देखें जाते...
════════════❥❥════════════
शायरी स्टेटस हिंदी Attitude
कौन कहता है कि जादू का कोई वजूद होता नही...
तेरे महसूस होने पे, रातें तो रातें हमने तो मौसम को भी बदलते देखा है...
════════════❥❥════════════
के जब भी मिलो पूछ कर.... बता कर मिलो,
कभी करो मुझे हैरान गले अचानक आ कर मिलो....
════════════❥❥════════════
स्टेटस शायरी 2022
रात सारी गुज़री इन्ही हिसाबों में ,
मुर्शिद
उसे मोहब्बत थी नही थी,
है या नही है...
════════════❥❥════════════
उसे ice cream का जायका हाथों से लेना था,
और मुर्शिद
उनकी मसुका चाहती थी कि वो लबो को चूमें...
════════════❥❥═══════════
शायरी स्टेटस हिंदी Love
आज हम दोनो को फुरसत है,।चलो इश्क़ करे,
इश्क़ हम दोनो की ज़रूरत है, चलो इश्क़ करे।
आप हिन्दू, मैं मुसलमाँ, ये ईसाई, वो सिख
यार छोड़ो ये सियासत है, चलो इश्क करें।
❤️❤️❤️
════════════❥❥════════════
उसकी गलती को जानते हुये भी,
उसको गलत मानने से इनकार करना... इश्क़ है..❤️
════════════❥❥════════════
हाल क्या कहूं ....लग गई हैं नजर तुम्हारी,
तुम्हारी थी...इसलिए अब तक नही उतारी!!!!
════════════❥❥════════════
काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते…
════════════❥❥════════════
Fb Status Shayari
तुम्हारी यादों का,कैसे हम जहर खाएं
किस जगह मिलेगा,कहा मिलने आएं
मौत भी तेरी ही तरह बे बफा निकली
देख मेरे लिए भी खड़ी है बाहें फैलाए
════════════❥❥════════════
शहर बदलते ही बदल जाता है स्वाद चाय का,
आप इंसानों की बात करते हो...
════════════❥❥════════════
किसी शायर से कभी उसकी उदासी की
वजह पूछना
.
दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा की प्यार
हो जायेगा ।
════════════❥❥════════════
बहुत नाज़ था उसे अपनी खूबसूरती पर
मेरी माँ से मिली तो पानी-पानी हो गई
════════════❥❥════════════
व्हाट्सएप स्टेटस शायरी
चाहता हूँ एक ऐसा हमसफर,
जो साथ दे सफ़र-दर-सफ़र।
पतझड़ हो या बसंत वो चलती रहे साथ,
ग़म के तूफ़ां में वो थामे मेरा हाथ।
हाँ, चाहता हूँ एक ऐसा हमसफर,
जो साथ दे सफ़र-दर-सफ़र।
════════════❥❥════════════
तेरा ख्याल आना भी इबादत ,
तुझे दूर देखना भी इबादत !
न माला ,न मंतर, न पूजा, न सजदा ,
तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत !!
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
