shayari love shayari | शायरी लव शायरी

.
0

shayari love shayari | शायरी लव शायरी

shayari love shayari | शायरी लव शायरी

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,

लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।🙂

════════════❥❥════════════

हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता

उसे बताना था तेरे बगैर भी खुश हूँ
उसे दिखाना पड़ा एक दिन संवर के मुझे☺️😁

════════════❥❥════════════

love shayari, sad

या तो दीवाना हँसे,,,,,या तू जिसे तौफ़ीक़ दे

वर्ना इस दुनिया में आ कर मुस्कुराता कौन है

════════════❥❥════════════

अगर किसी के पास सब कुछ हो
तो ये दुनिया जलती है....!!

अगर किसी के पास कुछ ना हो
तो ये दुनिया हंसती है.....!!

════════════❥❥════════════

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

पर मेरे पास आपके लिए दुआएं है.....!!

जिसके लिए पूरी दुनिया तरसती है.....!!

 ════════════❥❥════════════

मैं चाहूँ भी तो शायद ना लिख पाऊँ उन लफ्जों को,
जिन्हें पढ़ के तुम जान जाओ मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे।।

════════════❥❥════════════

ना जाने कैसा लम्हा था वो
वो पूछ रहे थे हमसे मीठे में क्या पसंद है
और हम उन्हें देखे जा रहे थे😘😘😘

════════════❥❥════════════

न्यू लव स्टोरी शायरी

धड़कन के भी कुछ उसूल होते हैं जनाब,
यूँही हर किसी के नाम से तेज़ नहीं होती।

════════════❥❥════════════

ये जिद्द है मेरी...क़ि....तुम्हें जीत लूँ...
                  औऱ
ये भी...जिद्द है मेरी..क़ि तुम पर...सब कुछ हार जाऊँ.!"

════════════❥❥════════════

गजब लव शायरी

सजना,,
तुझसे जो प्यार हुआ है कभी नहीं होगा
तेरी कही बात बार बार याद आती है
मैं तेरे साथ बूढ़े होने के सपने देखता हूं
और तुझे लगता है मैं तुझे भूल जाऊंगा

════════════❥❥════════════

प्यार तेरा मेरा जिस्मानी नहीं
जिस्मों की रस्म नहीं हुई तो क्या
दिल तो मिल ही चुके हैं❤️❤️

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !