attitude heart touching shayari | एटीट्यूड हार्ट टचिंग शायरी
कौन देगा गवाही हमारे हक में 
हम जितने सच्चे है उतने ही तन्हा भी!!!
-------------------------------------------
संबंधों को सिर्फ़ समय की ही नहीं,
समझ की भी ज़रूरत होती है..!!
-------------------------------------------
attitude shayari🔥
किसी को चाहने की आदत
खुद को खोने की वजह बन सकती है..!!
-------------------------------------------
आँखों से भी दास्तानें..लिखी जाती हैं...
हर कहानियों को कलम की..जरूरत नहीं होती...
-------------------------------------------
वो तुम्हें छोड़ गए तो क्या हुआ,
यहाँ कई लोग जिन्दा हैं अपने महबूब के बगैर..
-------------------------------------------
टू लाइन हार्ट टचिंग शायरी
इन फसलों के पीछे
सब तुम्हारे फैसले है___!!
-------------------------------------------
किसी ने मुझसे पूछा “कैसी है अब जिंदगी”...
मैने मुस्कुरा कर जवाब दिया… “वो खुश है..
-------------------------------------------
हार्ट टचिंग शायरी हिंदी
जब सपने टूटे हो अपने छुटे हो 
 तो नींद की गोलियां भी असर नही करती.....
-------------------------------------------
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे
सब्र रख मेरे दोस्त दिन अपने भी आयेंगे..
-------------------------------------------
Sad attitude shayari in english
एक अर्से बाद हंसे है..
वो भी अपने हाल पर.....
-------------------------------------------
कोई उसका हाल तो बता दो 😭
दिल में अजीब सी हलचल हो रहा है 😭
-------------------------------------------
तुम मुस्कुराने की बात करते हो!
हम जी रहे हैं वो ही बहुत बड़ी बात है..!!
-------------------------------------------
sad shayari, attitude girl
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है
.... क्युकी मेरी बर्बादी में तेरा वी हाथ है....
-------------------------------------------
प्रेम में तोह  शिव जी भी रोए
हम तो फिर भी इंसान है
-------------------------------------------
किसी बाप की शहजादी को उजाड़ कर
मुर्शद
वो अपने मां का फर्मदार बेटा बन गया..
-------------------------------------------
attitude shayari😎😎😎
वो मौत की परछाई था...
जो जिंदगी बन कर आया था......
-------------------------------------------
बिछड़ कर क्या लौटेंगे वो ?
साथ हो कर जो हमारे न थे.......
-------------------------------------------
Love attitude shayari in english
कुछ तारीख़े बीतती नहीं!!
तमाम साल गुज़र जाने के बाद !!!
-------------------------------------------
हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गए!
हम समंदर से भी गहरे हो गए!!!
-------------------------------------------
Sad Shayari Attitude boy
**मुझसे लेने तो आएगा वो कभी,,
उसकी यादें पड़ी हैं पास मेरे..**
-------------------------------------------
हम भी जिया करते थे कभी 
परिंदे जैसी आजादी लेकर...
फिर एक शख्स आई,....
मोहब्बत की आड़ में मेरी बर्बादी लेकर❣️
-------------------------------------------
shayari, attitude english
पढ़ती रहती  हूं आपका चेहरा,
अच्छी लगती है ये किताब मुझे...
-------------------------------------------
इल्ज़ाम तो लगेंगे ही..
 दौर जो जवानी का है..!!!

