broken heart odia sad shayari | ब्रोकन हार्ट सेड शायरी
एक ही शख्स को ढूँढती हैं, ये निगाहें साहब.!
ये वो प्यार नहीं, जो हर किसी से कर लूँ....!!♥️🖤
════════════════════════
सुनो.. चलो कहानियाँ ही सुना दो
कहा न ! तुम्हें सुनना अच्छा लगता है..!♥️
════════════════════════
Odia Shayari
वाज़िब है कि वो मुझे और बुरा बोले
उसकी मौहब्बत में अब अच्छा__कोई और है
════════════════════════
वो चाँद की तरह है मेरी ज़िंदगी में,
अंधेरे में मेरे साथ और उजाले में ओझल हो जाता है ।
════════════════════════
Odia love shayari
ज़िंदगी दी हिसाब से उस ने,💯
और ग़म बे-हिसाब लिक्खा है.!💔😢
════════════════════════
प्यार के मामले में हम पिछड़े हुए हैं,
क्यों की हमारी शकल अनुमति नहीं देती!🍁🙂
════════════════════════
Odia kabita love
अब छुपाने लगी हूँ मैं बातों को ख़ुद से,
सुना है यहां लोग..!
मुझे मुझसे भी ज़्यादा जानते हैं ।
════════════════════════
मेरे मरने के बाद वो मेरे लिए क़फ़न लेके आ गए,
जीते जी ग़र वो ख़ुद आ गए होते तो हम मरते ही क्यों ।
════════════════════════
Odia kabita About Life
लिख देती मैं अपने दर्द को इन कोरे काग़ज़ों पर,
बस रुक जाती है मेरी कलम तेरे बदनाम होने के डर से ।
════════════════════════
लोग बस मुझे तारों की तरह प्यार करते हैं,
इसलिए तो हर वक़्त मेरे टूट जाने का इंतेज़ार करते हैं ।
════════════════════════
प्रेम के बस में सब है....
सब के बस में प्रेम नही...
════════════════════════
Odia sad shayari
कभी खामोशी बोली उनकी कभी शब्द निःशब्द कर गए
एक उनके साथ जीने की जिद में हम कई मर्तबा मर गए...
════════════════════════
पुरे हक से मांगना तुम खुदा से मुझे..
मैंने खुद को सिर्फ तुम्हारे हक का रखा हैं.. ❤️
════════════════════════
कोई शर्त नहीं है.कोई शिकायत नहीं है तुमसे
बस सीधी सी मुहब्बत है. दीदार की चाहत है तुमसे
════════════════════════
बहुत तवील रास्ता देख कर ख़्याल आया
कि कोई इस से भी लम्बी जुबाँ रखता था ...!
════════════════════════
स्टेट बैंक की मैनेजर सी हो तुम प्रिय
और परेशान खाता धारक सा हूं मैं
════════════════════════
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगाना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं.!❤️💯
════════════════════════
जब किसी को हमारी वजह से तकलीफ हो रही हो,
तो उसकी जिंदगी से दूर हो जाना ही बेहतर है,
════════════════════════
एक ऐसी,मुलाक़ात होगी अपनी
की तुम आओगे और,
मै वक्त को रोक दूँगी..
ना तुमको देर होगी जाने में,
ना मुझे जाने की जल्दी होगी..
इस बार तुम बातें करोगे,
और मै तुम्हें सुनती रहूँगी..🫶🏼
════════════════════════
तकलीफों से थक कर आंखों में आंसू बहते हैं,
कहने वाले क्या जाने, सहने वाले कितना सहते है,
════════════════════════
तेरी ज़ुल्फ़ों को कानों से हटाकर ए जान
मैं अपने दिल की बात करने वाला हूं!!
════════════════════════
तेरी पायल की खनक मुझे दहशत में ना डाल दे जान🌹
तू पहनना छोड़ दे इन्हें या फिर घुंघरू निकाल दे
════════════════════════
आइने पर भरोसा नही करती मेरी जान
सज संवर कर मुझसे पूछ लेती है कि कैसी लग रही हूं
════════════════════════
मानता हूँ कि कम नहीं कर सकता मैं तुम्हारी मुश्किलें
हाँ मगर मैं तुम्हारे साथ चल सकता हूँ .. 🖤🥀
════════════════════════
मेरी उदासी दुर करने के लिए सिर्फ तीन ही हल हैं
उसकी आवाज , उसकी हँसी , उसका चेहरा ..
════════════════════════
मैं रवायत छोड़कर एक नई कवायत कहे जाऊंगी,
हॉं जिस दिन मैं भूलूंगी,उस रोज तुमको बहुत याद आऊंगा।
════════════════════════
मलाल ये रहा उमर भर की, मसला क्या था ?
अनजाने में हमसे ना जाने क्या ख़ता हो गयी,
वो रूठ भी गए और हमें पता भी ना पड़ा ।
════════════════════════
तस्वीरों में कई राज छुपे होते हैं,
बीते वक़्त के जज़्बात छुपे होते हैं ।
वो साथ था मेरे अब साथ नहीं,
उन लम्हों के कुछ एहसासात छुपे होते हैं,
तस्वीरों में कई राज छुपे होते हैं ।
════════════════════════
कि बिक गयी होती अक़िला भी इन मोहब्बत के बाजारों में,
कमबख़्त अगर ईश्क़ इन लफ़्ज़-ए-किताबों से ना हुआ होता ।
════════════════════════
इसे भी पढ़े — english shayari status | इंग्लिश शायरी स्टेटस
दस्तक दे रही थी मोहब्बत मेरे दिल पर बार बार,
मैंने भी कह दिया दरवाजा बंद है तेरे लिए हर बार ।
════════════════════════
अश्क़ दे, वो ईश्क़ कहाँ, जो दर्द दे, वो मोहब्बत कहाँ ।
मुर्शिद वो प्यार की बातें करते हैं ।
तो जिस प्यार में बेवफ़ाई हो, वो प्यार, प्यार कहाँ ।
════════════════════════
दिल लगा बैठे हैं उनसे,
और वो अब मुझे भूलने की बात करते हैं,
सुना वो कमबख़्त किसी और से बात करते हैं ।
════════════════════════
लोगों को लगता है हमें फिर से मोहब्बत हो जाएगी,
शायद उन्होंने टूटे हुए काँच को देखा नहीं है ।
════════════════════════
हम शायरा हैं बस अपने जज़्बात लिखते हैं,
दिल-ए-हाल बयां करके ख़ुद से ही बात करते हैं ।
════════════════════════
जब तक हमें एहसास नही होता,
कोई शख़्स हमारे लिए ख़ास नहीं होता ।
बेशक़ नफ़रत है हमें ख़ुद से,
तो किसी से मोहब्बत ऐ तो सवाल ही नही होता ।
════════════════════════
उसका फ़ितूर था मुझसे ईश्क़ करना,
मैं हाँ क्या बोली सारा फ़ितूर ख़त्म हो गया ।
════════════════════════
चल ज़िन्दगी एक नई शुरुआत
करते हैं जो हमारे बिना
खुश है उन्हें आजाद करते है..!!
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
