hanuman ji ke status | हनुमान जी के स्टेटस

Shayri Ki Dayri
0

hanuman ji ke status | हनुमान जी के स्टेटस

hanuman ji ke status | हनुमान जी के स्टेटस

मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेरा पार..
तुम हो दुःख-हर्ता कहता ये सारा संसार..
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये..
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !!

--------------------------------------

 प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ, सीधा करे हनुमान. जय हनुमान !!

--------------------------------------

हनुमान जी के स्टेटस डाउनलोड

जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।

--------------------------------------

 जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।

--------------------------------------

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।

--------------------------------------

 मंगलवार स्टेटस डाउनलोड

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।

--------------------------------------

 हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं, चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का।

--------------------------------------

हनुमान जी के स्टेटस फोटो

हे महावीर मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि, 
मैं जिस माहौल में रहता हूँ, उसका नाम है दुनिया…!!

--------------------------------------

हिन्दुओं से राम का सबूत तब तक मांगा जाता रहेगा, जब तक वो राम बने रहेंगे, जिस दिन परशुराम बन गये, बाबर की औलादें भी बोलेंगी जय श्रीराम…!!

--------------------------------------

जय बजरंगबली स्टेटस With Emoji

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

--------------------------------------

 दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।

--------------------------------------

 हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।

--------------------------------------

जिससे भी मेरे हनुमान जी बाबा की हवा लगी उससे फिर कभी ना तोह दवा लगी और ना कभी बद्दुआ लगी…!!

--------------------------------------

हनुमान जी पर सुविचार

ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी, मेरे बजरंगबली जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी…!!

--------------------------------------

जय जय जय हनुमान गोसाई. कृपा करो बाबा गुरुदेव के नाइ, मेरे ऊपर कृपा करो पंचमुखी हनुमानजी…!!

--------------------------------------

मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस

राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ, अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ, साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ, सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं हनुमान हूँ…!!

--------------------------------------

जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान हैं, बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान है…!! जय बजरंगबली

--------------------------------------

 हनुमान जी पर दोहे

हनुमान है नाम महान.. हनुमान करे बेडा पार..
जो लेता है नाम बजरंग बलि का..
सब दिन होते है उसके एक सामान..
जय वीर बजरंगी !!

--------------------------------------

 करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

--------------------------------------

हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।

--------------------------------------

हनुमान जी शायरी

संसार को अपने संस्कार से जीता जा सकता है, 
अहंकार से नहीं…!! जय हनुमान

--------------------------------------

उम्र थका नही सकती ठोकरे गिरा नही सकती, और हनुमान जी में विश्वास हो तो परिस्थितियाँ हरा नही सकती…!!

--------------------------------------

हनुमान जी के होते हुए तू क्यों परेशान होता है, मेरे बजरंगवली के चरणों में हर समस्या का समाधान है…!!
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !