sacha pyar shayari | सच्चा प्यार शायरी

.
0

sacha pyar shayari | सच्चा प्यार शायरी

sacha pyar shayari | सच्चा प्यार शायरी

तुम मत किया करो ना, किसी गैर से गुफ्तगू,

मैं मोहब्बत करता हु ना, मेरी जलन लाज़मी है।

════════════════════════

दीदार की आग जब दिल में भड़कने लगती है 

तुझे तेरे नथ देखने को मेरी आँखें तरसने लगती हैँ

════════════════════════

सच्चा प्यार करने वाली शायरी download

वो बुला रही था बारिश में साथ भीगने के लिए .....
.
पर मुझे मेरी जेब में रखी सिगरेट कि चिंता थी.....

════════════════════════

तू इस तरह से मेरे साथ बेवफ़ाई कर ,,,

कि तेरे बाद मुझे कोई बेवफ़ा न लगे..।

════════════════════════

सच्चा प्यार करने वाली शायरी English

मैंने कई साल लगाएं हैं खुद को लिखने में, , ,

तुम्हें वक्त लगेगा पढ़ने में......!!!

════════════════════════

दर्द सच्चे प्यार की शायरी

किसी के बोलने से हम बदल जाते तो ये
दुनिया हमें भी छल गयी होती

गर दिल में अपनापन न होता 
आज तो मैं भी बदल गयी होती 

════════════════════════

सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी

मुंतज़िर जिसके लिए हम हैं कई सदियों  से

जाने किस दौर में वो शख़्स हमारा होगा .. 

════════════════════════

झूठे प्यार की शायरी

मुझको उसका शबाब ले बैठा , 

रंग गोरा गुलाब ले बैठा

कितनी पी ली और कितनी बाकी है , 

मुझको यही हिसाब ले बैठा .. 

════════════════════════

सच्चा प्यार

बेमतलब की मुलाकातों से बेहतर मुलाक़ात न हो,
ज़ख़्म लगाए अगर बात तो बेहतर कि बात न हो ।

सीने में दिल भी हो और दिल में परेशानियाँ भी हो,
ख़ुदा करे इस तरह के ऐसे किसी के हालात न हो ।

════════════════════════

रुख़ हवाओं के पलटने लगे, प्यार के मौसम ढलने लगे ।

वक़्त ने करवट क्या बदली, साथी भी सभी बदलने लगे ।

════════════════════════

सच्चा प्यार और विश्वास

बस देखने का ही तो नजरिया है,
कुछ के लिए “श्याम” काला है,
तो कुछ के लिए सांवरिया (कृष्ण) है।

════════════════════════

इंसाफ़ के लिए हमेशा जबान खोलते है
अनदेखा ना कर मेरे लब्जो से मेरे कान्हा बोलते है
अमीरों की सुखन से इन्हें क्या वास्ता
मेरे अल्फ़ाज़ दर्द सुदामा का बोलते है।

════════════════════════

सच्चा प्यार करने वाली शायरी फोटो

मौका प्यार का इजहार करने का,
वरना डर तो हमें भगवान का भी नहीं लगता।
पर क्या करे डरना पड़ता है
क्योंकि हम भक्ति जो श्री कृष्ण की करते है।

════════════════════════

न मैं क़ाबिल ए तारीफ़ हूँ, न क़ाबिल ए तहसीन,,

एक सुलझी हुई इंसान हूँ, उलझे मिजाज की......!

════════════════════════

दो लोगो से प्यार शायरी

चमन के फूल भी उसको गुलाब कहते है

एक मैं ही नहीं , सभी उसको लाजवाब कहते है ..।

════════════════════════

महफ़ूज़ रखता हूँ दिल में तेरे इश्क़ का फसाना

आंखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना..!!

════════════════════════

प्यार शुरू करने वाली शायरी

बहुत खूबसूरत वो रातें होती थी

जब उससे दिल की बाते होती थी ...

════════════════════════

शब्दों की भी इक उम्र होती है

वक्त पर न सुने जाएं तो बेमौत मर जाते हैं...!

════════════════════════

गहरे प्यार की शायरी

जब तुम होती हो सामने तो कोई तमन्ना नहीं रहती 

फिर ये फूल क्या बहारें क्या ये चाँद क्या सितारे क्या

════════════════════════

मै तेरा हाथ बटाउंगा घर के हर एक कामों में

बस तुम मेरी माँ को मुहब्बत से माँ बुलाया करना....

════════════════════════

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी

अगर मुस्कुराने की वजह तुम हो तो....

भुनभुनाने की वजह भी तुम ही हो पागल

════════════════════════

वो जो कहता है मेरे दोस्त,,,  दोस्ती है भली....

तुमसे इक रोज़ उसे प्यार भी हो सकता है 

════════════════════════

दर्द सच्चे प्यार की शायरी

उतरते ही गले से उसे ले आती है करीब मेरे

कैसे कह दूँ कि शराब बुरी चीज़ है...

════════════════════════

आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में

गिरवी रखी हैं शामें उसके इंतज़ार में...

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !