Shayari song | Song Shayari sad | शायरी सॉन्ग | सॉन्ग शायरी सेड
सुन मेरे हमसफ़र
क्या तुझे इतनी सी भी खबर
की तेरी सांसे चलती जिधर
रहूँगा बस वहीं उम्र भर और पढ़ें....
════════════❥❥════════════
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के और पढ़ें....
════════════❥❥════════════
ये रिमझिम बारिश
ये सौंधा सा मौसम
हमारे बस में होता तो
तेरे पास चले आते… और पढ़ें....
════════════❥❥════════════
तुम हमेशा महकती हो आस पास..
जिन्दगी शायद … तुम्हे ही कहते हैं और पढ़ें....
════════════❥❥════════════
आपके हसीन रुख़ पे आज नया नूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है
आप की निगाह ने कहा तो कुछ ज़ुरूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है और पढ़ें...
════════════❥❥════════════
जुदाई अपना काम कर गयी…
देख तुझे पाने की चाहत ही मर गयी और पढ़ें....
════════════❥❥════════════
साँसों का रुक जाना ही मरना नहीं है,
हर वो व्यक्ति मरा हुआ है जो सही को सही
और गलत को गलत नहीं बोल सकता !!
════════════❥❥════════════
दिल में खोट है जुबान से प्यार करते है,
कुछ लोग दुनिया में बस यही व्यापार करते है !
════════════❥❥════════════
किसी को देने के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट,
उसकी फीलिंग्स को समझना और उसे रिस्पेक्ट देना !!
════════════❥❥════════════
Dj shayari in hindi text
आँखों में पड़ा हुआ तिनका,
पैर में चुभा हुआ काँटा और
रुई में दबी हुई आग से भी ज्यादा
खतरनाक है दिल में छुपा हुआ कपट !!
════════════❥❥════════════
उठती है इबादत की खुशबुएँ क्यूँ मेरे इश्क से,
जैसे ही मेरे होंठ ये छू लेते हैं तेरे नाम को 😍
════════════❥❥════════════
मैं क्या बताऊं तुम्हें कैसा है वो,
मेरे लिए मेरी धड़कन के जैसा है वो,
चाहत,मोहब्बत,प्यार और क्या नाम दूं..
इश्क़ है मेरा,सुकून के जैसा है वो।
════════════❥❥════════════
हर लफ्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है,
ये सिलसिला है इश्क का जो तुमसे मिला है!! 😍😌
════════════❥❥════════════
Shayari Old song
एक नाम हर रात याद आता हैं,
कभी सुबह तो कभी शाम याद आता है,
सोचता हु कि कर लू दूसरी मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता हैं ।।
════════════❥❥════════════
कुछ दुआ रही कुछ मोहब्बत रही,
कुछ इबादत सी हो गई,
उनसे मिलने के बाद अब ये जिंदगी,
उनकी अमानत सी हो गई।
════════════❥❥════════════
सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकाते हो न हो, बातें होनी चाहिए,
यूँ तो उलझे है सभी, अपनी अपनी उलझनों में...
पर सुलझाने की कोशिश, हमेशा होनी चाहिए ...!!
════════════❥❥════════════
अच्छे लोगो की संगत में रहो.
सुनार का कचरा भी.
बनिये की बादाम से महंगा होता है..!!
════════════❥❥════════════
Love song Shayari in Hindi
जरूरी नहीं की जिनमें साँसे नहीं वो ही मुर्दा है,
जिनमें इंसानियत नहीं है वो कौन से जिंदा है !!
════════════❥❥════════════
कुछ बातों के मतलब है और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई !!
════════════❥❥════════════
साड़ी की सिलवटें खोंसते हुए जो सांस रोक लेती हो तुम,
बस उसी लम्हे में कहीं..सांस भी रुकी हुई सी है मेरी ।🙈
════════════❥❥════════════
दर्द मेरे बड़े बेदर्द निकले...!
हम भी कम नहीं हम भी बुरे ही निकले...!!
════════════❥❥════════════
New Song Shayari
तेरा तो मैं कभी बन ही नहीं पाया...!!!
पराया ही समझ कर दिल में रख ले...!!!⚔
════════════❥❥════════════
💕तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है !!💕
════════════❥❥════════════
लोग इस सर्दी में मर रहे हैं मुर्शिद,
तुम पागल मुझपे नहीं मर सकते क्या😋
════════════❥❥════════════
Hindi song shayari
ये किस्सा दिल का है जो,
बड़ी ख़ामोशी से कहता है...!!
मेरे लफ़्ज़ों के आईने में,
सिर्फ तेरा ही चेहरा रहता है...!!
════════════❥❥════════════
उदास होने जैसी अब कोई बात नही
अब तो बिन बातों के भी उदास रहता हूँ..🥺