two line hindi love shayari | टू लाइन हिन्दी लव शायरी
मैं आज़ाद हूँ जैसे खुले आसमान में पंछी है
मैं ऐसे बंदिशों में हूँ जैसे पिंजरे में क़ैद पंछी है
--------------------------------------
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूँ तो मोहब्बत कैसी...
--------------------------------------
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB
परिंदा क़ैद में कुल आसमान भूल गया
रिहा तो हो गया लेकिन उड़ान भूल गया
--------------------------------------
वक़्त की क़ैद में ज़िंदगी है मगर
चंद घड़ियाँ यही हैं जो आज़ाद हैं
--------------------------------------
2 Line लव स्टोरी शायरी हिंदी में Instagram
जब नौकरी ना लगे जवानी मे,
तो कूद पड़ो गाँव की प्रधानी मे .....😉
--------------------------------------
आज़ाद रहिए विचारो से,
बंधे रहिए संस्कारो से।
--------------------------------------
2 line love Shayari in hindi English
ये जिंदगी मौत की अमानत है,
चलती सांसे उसकी ज़मानत है।
--------------------------------------
जिसे निभा ना सको ऐसा वादा ना करो
अपनी हद से ज्यादा बातें ना करो😣
--------------------------------------
एक लाइन शायरी Love
हमारी लड़ाई तो तूफानों से है,
लहरें तो बेवजह शोर मचा रही है।❤️
--------------------------------------
सुना था महोब्बत मिलती है, महोब्बत के बदले,
मगर हमारी बारी आई, तो रिवाज ही बदल गया।
--------------------------------------
टू लाइन शायरी hindi meri Love story
हर रिश्ते का नाम जरूरी नही होता मेरे दोस्त,
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी जिंदगी को सांस देत है।
--------------------------------------
कहाँ जाऊँ तेरे दायरे से बाहर,
खुद को महफूज किया है तेरी पनाहों में..!❣❤️❣
--------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
वो और होंगे जो कपड़े उतारते है,
हम वो हैं जो जुल्फे सवारते है।
--------------------------------------
मेरी धड़कनों की रवानगी,
तेरा ही नाम दोहराती है,
ये रहती तो है मेरे सीने में,
पर सिफारिश तेरी लगाती है।
--------------------------------------
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी Attitude
तेरी आवाज जख्म भरती है,
ए मेरे मेहरबान बोला कर,
नाम लेकर तो सब बुलाते हैं,
तू मेरी जान,जान बोला कर।।
--------------------------------------
कमबख्त दिल भी बहुत साजिशे करता है,
ठोकर कितनी भी खाये ख्वाहिश उसी की करता है।
--------------------------------------
2 Line Romantic Shayari in Hindi Attitude
सफा़ईयां जहर लगती है मुझे,
अगर आपको बिछड़ना है तो खुदा हाफिज..!!
--------------------------------------
कैसे भूलेंगे हम उस चेहरे को,
जिसने हर लम्हा नया चेहरा दिखाया हमें ।
--------------------------------------
हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक+दो+लाइन
मेरे हर अल्फाज में हम तुम्हें लिखते हैं,
बेहद खूबसूरत अंदाज में हम तुम्हें लिखते हैं,
शायद इसीलिए दीवाने हैं लोग हमारे शब्दों के,
क्योंकि उनमें पिरोकर हम तुम्हें लिखते हैं।
--------------------------------------
बेहद सलीके से दिल तोड़ने का आदी है ,
ये इश्क़ बड़ा सुलझा हुआ आतंकवादी है...!!😍❤️
--------------------------------------
लाजवाब शायरी २ लाइन
ख़्वाहिशों ने ही तो भटकाएं हैं जिंदगी के रास्ते,
वरना रूह तो उतरी थी ज़मीं पे मंजिल का पता लेकर !
--------------------------------------
सुनो बहुत खूबसूरत हो तुम-😍
नजरो में भरूं या बाहों में....🤗