बेहतरीन लव शायरी हिंदी में 2 Line | love shayari
Dard de kar dilase kaise
Tasalli kaisi tamashe kaise....
--------------------------------------
Gaya wo chord kar raste me mujh ko
Ab us ka naksh pa hai aur main hoon
--------------------------------------
Bahut man karta hai hasne ka
Par kisi bewafa ki kami rula deti hai
--------------------------------------
ज़माने भर की बातें मुझको सुनाने बैठ जाती हैं,
वो मेरे पास किसी न किसी बहाने बैठ जाती हैं...!!!
--------------------------------------
एक रात वो गया था जहां बात रोक के, 
अब तक रुका हुआ हूं वही रात रोक के...!!
--------------------------------------
नये रिश्तो ने तोड़ा, 
नाता पुराना...!!
--------------------------------------
कैसे बर्दाश्त करती होगी ख़ुद को आईने में, 
उन्हे तो सख़्त नफ़रत थी धोखेबाजों से...!!
--------------------------------------
दर्द रुकता नहीं एक पल भी,  
इश्क़ की ये सज़ा मिल रही है...!!
--------------------------------------
तेरी एक झलक के ख़ातिर,  
जान आंखों में अटकी है...!!
--------------------------------------
तलब मौत की करना गुनाह है यारों, 
मरने का शौक है तो मोहब्बत क्यों नहीं करते...!!
--------------------------------------
उसे किसी से मोहब्बत थी और वो मैं नही था 
ये बात मुझसे ज्यादा उसे रूलाती थी,,,,
--------------------------------------
उसे ख़बर ही नहीं क्या होता हैं इंतज़ार का दुख
मैं उसके पास कभी देर से पहुंचा ही नहीं...
--------------------------------------
कुछ हसीन और भी थे उस महफिल में
मगर तेरी निगाह ने हमें तेरा पाबंद बना दिया।
--------------------------------------
ढलता हुआ ये सूरज देख कर एक खयाल सा आया 
की ताकत कितनी ही क्यूं ना हो जुकना सब को पड़ता हैं।
--------------------------------------
2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram
में लिख तो दूं तेरा नाम अपनी शायरि में मगर
हर शख़्स तुझे जान ले मुझे ये गवारा ही नहीं।
--------------------------------------
हम भी नाराज हैं अपने आप से यार 
फिर तेरी ही नाराजगी को अहमियत क्यूं दे।
︎︎︎ --------------------------------------
मोहब्बत खड़ी है बस एक तेरा ही इंतजार है
मेरे दिल की जमीं पर बस एक तेरा ही इख़्तियार है 
--------------------------------------
Love हिंदी शायरी दो लाइन
ना दिन को चैन ना रात को आराम करता है
दिल की जुबा पर बस एक तेरा ही नाम रहता है 
--------------------------------------
आयने मे देखकर जीभरकर रो लेते है हम
कुछ इस तरह से आजकल जी लेते है हम
--------------------------------------
तुम्हारे अलावा मुझे कोई और कभी नज़र ना आया
दिल के आयने मे हर दफा एक तेरा ही चेहरा नज़र आया
--------------------------------------
हर बात याद दिलाया करता हैं मुझे।
वो जानता है में जहन की थोड़ी कमजोर हुं।
--------------------------------------
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB
एक तुम हो जिसे फुरसत नहीं मिलती गैरों से
एक हम हैं जो हर किसी से किनारा किए बैठे है।
--------------------------------------
सिर्फ मेरे खानदान तक की बात नहीं हैं
जनाब हम जैसा कुल कायनात में नहीं हैं।
--------------------------------------
लव शायरी हिंदी में 2022 2 Line
लोग आना चाहेंगे हमारे दरमियान
                   मगर
आप मेरी मोहब्बत का मान रखना।
--------------------------------------
पूछते हैं तुम्हारी कमजोरी क्या हैं
जवाब खुद हम से सवाल पूछते हैं।
--------------------------------------
मतलब नही पता जिनको मोहब्बत का
वो भी दावा कर रहे हैं आशिक होने का।
--------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक 2 Line Attitude
तुमसे जुदा होकर एक पल भी ना रह पायेगे हम
अगर जिन्दा भी रहे तो तन्हाई से मर जायेगे हम
--------------------------------------
कहानी याद रखना ये जवानी याद रखना
मेरा आना याद रखना तेरी रवानी याद रखना
भुल जाना तु बेशक चेहरा मेरा मगर 
इश्क में आवारा हुई ये दीवानी याद रखना।
--------------------------------------
एक लाइन शायरी Love
में वाकिफ हुं कि में एक याद बन कर रह जाऊंगी
सो मेरी कोशिश है की में एक अच्छी याद बनूं तुम्हारी।
--------------------------------------
देख कर पहली नजर आइना अजनबी लगा था
मुझे आज खुद को पहचानने में भी वक्त लगा था।
--------------------------------------
वो जो ना आने वाले हैं ना उससे हमको मतलब था
आने वालों से क्या मतलब आते हैं आते होंगे।
--------------------------------------
पॉजिटिव लव लाइफ लाइन इन हिंदी शायरी
हाल-ए-दिल कैसे करें बयां अच्छी तरह
रुबरु उनके जुबान नहीं चलती अच्छी तरह।
--------------------------------------
कभी कुछ कहने पर कभी चुप रहने पर
मेरी हर बात से शिकायत रही दुनियां को।
--------------------------------------
बड़ी चाह है मुझे बूढ़े चेहरों से साहब..!
कैद होती है उनमें एक जिंदगी सारी.. !!
--------------------------------------
मुझे नहीं मतलब कोन किस के साथ कैसा है
जो मेरे साथ अच्छा है वो मेरे लिए अच्छा हैं।
--------------------------------------
2 line Love Shayari in Hindi English
सुबह शाम इल्तिज़ा कर रहा हूँ खुदा से कि तू मेरा बन जाये
अगर तू हो किसी और की किस्मत मे तो खुदा का वो फैसला बदल जाये
--------------------------------------
तुम्हारा यूँ मिलना खुशियों के कदमो की आहट है
बस तुम्हे जीभरकर मोहब्बत करने की चाहत है 
--------------------------------------
ये सच है हमने सिर्फ तुमसे ही इश्क़ की इब्तिदा की है
अपनी अँधेरी सी जिन्दगी को तेरे नूर से रौशन की है
--------------------------------------
मेने उसके करीब जा कर महसूस किया हैं 
की कुर्बतें राब्तों को कमजोर कर देती हैं। 
--------------------------------------
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़ 
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।
--------------------------------------
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है।
--------------------------------------
बेहतरीन लाइन
कितना ख़ौफ होता है शाम के अंधेरों में
पूछ उन परिंदों से जिनके घर नहीं होते।
--------------------------------------
नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम।
--------------------------------------
लाजवाब शायरी २ लाइन
आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा 
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा।
--------------------------------------
इस से पहले कि बे-वफ़ा हो जाएँ 
क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएँ।
--------------------------------------
2 लाइन शायरी जिंदगी
वो तो खुश्बू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसला फूल का है फूल किधर जाएगा। 
--------------------------------------
चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया 
इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझ को निढाल कर दिया। 
--------------------------------------
शायरी लव स्टोरी Status
जानते हो तुम भी फिर भी ''अजनान'' बनते हो
इस तरह हमें "परेशान'' करते हो.
पूछते हो तुम्हे किया पसंद है
जवाब खुद हो फिर भी "सवाल" करते हो..
--------------------------------------
मेरा सिर्फ इश्क अधुरा नहीं रहा आपकी वजह से 
मेरे बोहोत से शेर और गज़ले भी अधुरी रह गईं हैं।
--------------------------------------
लव शायरी हिंदी में 2021 2 Line
इरादा हमारा भी दूर तक का था
                 मगर
रास्ते में उनकी पसंद बदल गई।
--------------------------------------
मुझे नहीं पसंद तेरा ताल्लुक किसी तीसरे से
में चाहती हुं तु नफरत भी करे तो सिर्फ़ मुझसे करे। 

.jpg)