2 लाइन शायरी इन हिंदी | 2 line shayari in hindi
उदासी देख उसकी मन घबरा रहा मेरा,
ना जाने इश्क़ कर उसे खुशी दी या बिन
वजह गम ईनाम दिया है मैंने...... उसे
वजह गम ईनाम दिया है मैंने...... उसे
════════════════════════
दो लाइन हिंदी शायरी
मैं खुद उलझी हु अपनी कहानी में,
मैं कहा से किसी किस्से का किरदार बनू...
════════════════════════
उस से पूछो आज़ादी रास्तो की,
जिसका साथी रास्ते में बिछड़ा हो.......
════════════════════════
जिसका साथी रास्ते में बिछड़ा हो.......
════════════════════════
दो लाइन शायरी
मेरा ये इश्क़ सलामत रहेगा,
तुम्हारा हुस्न दिलनशी रहे या ना रहे ..!!
════════════════════════
वो पेंसिल सी उसकी सारी गलतियां माफ,
मैं कलम सा हर गलती पे खड़ा हूं कटघरे में !
════════════════════════
Line Love Shayari In Hindi
बस यही गुमान बस यही गुरूर रहता है,
तू जुदा ही सही पर दिल में रहता है।।
════════════════════════
तू जुदा ही सही पर दिल में रहता है।।
════════════════════════
2 लाइन शायरी फेसबुक sad
कोरे कागज सी इस जिंदगी पर जो भी लफ्ज़ उकेरे हैं...
इनमें ज़िक्र सिर्फ उनका हैं जो मेरे ना होकर भी मेरे हैं।
════════════════════════
इनमें ज़िक्र सिर्फ उनका हैं जो मेरे ना होकर भी मेरे हैं।
════════════════════════
Two Line Shayari In Hindi On Love
हर बार उसी से गुफ़्तगू सौ बार उसी की आरज़ू,
वो पास नहीं होता तो भी रहता है मेरे रूबरू।
════════════════════════
वो पास नहीं होता तो भी रहता है मेरे रूबरू।
════════════════════════
बहुत अच्छी शायरी 2 लाइन
दिल तो क्या चीज है हम रूहों में उतरे होते,
तूने चाहा ही नहीं चाहने वालों की तरह ..!!🖤
════════════════════════
तूने चाहा ही नहीं चाहने वालों की तरह ..!!🖤
════════════════════════
Awesome Two Line Shayari In Hindi
कभी लफ़्ज़ों में कशिश कभी शायरी में नशा,
हुआ जो तेरा असर अब मुझे होश कहाँ...!!!
════════════════════════
हुआ जो तेरा असर अब मुझे होश कहाँ...!!!
════════════════════════
दो लाइन हिन्दी शायरी Instagram
न जाने ये मोहब्बत हमे किस राह पे ले आयी है,
उसे छोड़कर हर शख्स हमे गैर नजर आया है।
════════════════════════
उसे छोड़कर हर शख्स हमे गैर नजर आया है।
════════════════════════
2 लाइन शायरी इन हिंदी Sad
नहीं चाहिए कोई दूसरा ख़्याल,
ज़हन में मेरे बसा है सिर्फ़ तू ही तू….♥️♥️
════════════════════════
ज़रा ज़रा सा मुझमें मैं,वो बे-शुमार मुझमें है...
वो एक ही तो शख़्स है जो बार-बार मुझमें है।
════════════════════════
2 लाइन शायरी इन हिंदी Attitude
अहसास नहीं बदलते दूरियों के साथ,
वो आज भी धड़कता है मेरी हर एक सांस के साथ।।
वो आज भी धड़कता है मेरी हर एक सांस के साथ।।
════════════════════════
कहीं लगता ही नहीं दिल ,
तुमसे दिल्लगी लगाने के बाद..!
इंतजार तो इंतजार ही रहा ,
तेरे आने से पहले तेरे जाने के बाद..!!
════════════════════════
हिंदी शायरी दो लाइन
माना सांसों के लिए हवा,
दिल के लिए धड़कन ज़रूरी है,
मगर ये दोंनो यूँ हीं चलतीं रहें,
मगर ये दोंनो यूँ हीं चलतीं रहें,
इसके लिए तेरा होना ज़रूरी है।
════════════════════════
════════════════════════
एक लाइन शायरी
हमारी शायरियों में है तारीफ़ एक चेहरे की,
जिनकी मौजदूगी से महकती हैं शायरियां हमारी ..🌹🌹
════════════════════════
जिनकी मौजदूगी से महकती हैं शायरियां हमारी ..🌹🌹
════════════════════════
2 लाइन शायरी इन हिंदी Life
आज फिर यादों ने दस्तक दी,
और जहन में उनका चेहरा छा गया,
कुछ बीते लम्हे छू गए फिर से,
और ज़ुबां पे उनका नाम आ गया..!!
════════════════════════
और जहन में उनका चेहरा छा गया,
कुछ बीते लम्हे छू गए फिर से,
और ज़ुबां पे उनका नाम आ गया..!!
════════════════════════
खूबसूरत दो लाइन शायरी
कह देता हूँ वैसे मेरा कहना नहीं बनता,
इस दिल के इलावा कहीं और तेरा रहना नहीं बनता।।
════════════════════════
इस दिल के इलावा कहीं और तेरा रहना नहीं बनता।।
════════════════════════
2 लाइन शायरी इन हिंदी motivational
अजनबी तो हम जमाने के लिए है,
आप से तो हम शायरियो मे मुलाकात कर लेते है...!!!
════════════════════════
आप से तो हम शायरियो मे मुलाकात कर लेते है...!!!
════════════════════════
हिंदी शायरी दो लाइन 2022
उलझते-सुलझते हुए ज़िन्दगी के ये लम्हें,
और खुशबू बिखेरता हुआ तेरा महकता सा ख़याल।
════════════════════════
गमगीन शायरी दो लाइन
हमारी दास्तां उसे कहां कबूल थी,
मेरी वफायें उसके लिये फिजूल थीं,
कोई आस नहीं लेकिन कोई इतना बता दो,
मैंने चाहा उसे क्या ये मेरी भूल थी..?
════════════════════════
मेरी वफायें उसके लिये फिजूल थीं,
कोई आस नहीं लेकिन कोई इतना बता दो,
मैंने चाहा उसे क्या ये मेरी भूल थी..?
════════════════════════
2 लाइन शायरी इन हिंदी Love
ऑंखें बंद कर जे़हन में झांक लेता हूँ,
बिखरे बिखरे से हैं एहस़ास संवार देता हूंँ,
खुशी गम चाहत नफ़रत सब जेवर हैं दिल के,
कैसे उतार फेंकूं सो पन्नों पे वार देता हूंँ ।।
बिखरे बिखरे से हैं एहस़ास संवार देता हूंँ,
खुशी गम चाहत नफ़रत सब जेवर हैं दिल के,
कैसे उतार फेंकूं सो पन्नों पे वार देता हूंँ ।।
