deep love poems for him in hindi

.
0

deep love poems for him in hindi 

deep love poems for him in hindi

रोने से बेहतर है, थोड़ा मुस्कुरा कर देख लो

होना है बर्बाद, थोड़ा दिल लगाकर देख लो ।

--------------------------------------

दिल है आज मेरा फिर से उदास किस लिए?

यूं टुकड़ों में टूट रही है मेरी आस किस लिए?

--------------------------------------

कुछ राज अपने हम दफन कर भी जाएं तो क्या होगा?

कुछ इसी तरह अगर हम मर भी जाए तो क्या होगा??

--------------------------------------

उनकी आंखों ने ढ़ेर कर दिया था एक वार से,

एक भोली हिरनी ने शेर का शिकार किया था।

--------------------------------------

कभी-कभी मेरे ख्याल मेरे हाथ में नहीं रहते,

तुमको मांगते हैं अपनी औकात में नहीं रहते!

--------------------------------------

चलो इस बार के तो सब गुनाह माफ है,

फिर अगर बेवफा होना तो सरेआम होना।

--------------------------------------

अगर सजाएं छत्तीस पूरी मिलती है इश्क में..

तो अठारह इधर, अठारह उधर होनी चाहिए ।

--------------------------------------

तुम थी तो बोलती नहीं थकती थी कभी,

अब वक्त बिना बातों के गुजर जाता है।

--------------------------------------

उसे ही न जाने क्यों फुरसत नहीं मिलती,

मैं तो रात में भी दरवाजा खुला रखता हूं।

--------------------------------------

मुझे कुछ देर पैरों पर खड़ा रहने दो,

गले लगाया तो सच में टूट जाऊंगा।

--------------------------------------

एक किस्सा है मगर मुझे वो सुनाना नहीं है,

दरअसल मेरी सुने, ऐसा तो जमाना नहीं है

--------------------------------------

दिल के दरवाजे पर दस्तक रात भर होती रही,

मेरी आंखें जागती रही और रात भर रोती रही।

--------------------------------------

वो भी एक दौर था आंखों आंखों में बात होती थी,

दीदार कहां नसीब था, एक तस्वीर साथ होती थी।

--------------------------------------

दिलो-दिमाग की रस्साकशी चलती ही रही,

उसे खोने का गम आखिर खा गया मुझको!

--------------------------------------

चेहरे की इस किताब को जरा सम्भल के पढ़ना,

मुश्किल है इंसान के हर एक रंग को समझना ।

--------------------------------------

जो ताल्लुक निभाए नहीं और तेरा हाथ छोड़ दे,

वो यार ही क्या जो मुश्किल में तेरा साथ छोड़ दे।

--------------------------------------

हंसी होठों की खुशी दिल की,
सब तो ले गए तुम,
अपनी यादों को हमारे पास रहने दो।

जिंदगी में फिर मिले न मिले,
एक बार गले लग जाओ,
फिर चाहे जिंदगी भर उदास रहने दो।

--------------------------------------

आईना मेरा, नजर मेरी
....अक्श तेरा क्यों दिखे?

जो मैं खुद को निहारूं
..... नक्श तेरा क्यों देखें?

--------------------------------------

अपनी तन्हाइयों पे ओढ़कर यादों का कफन,

नाकाम मोहब्बत की छत पर सो रहे हैं हम।

--------------------------------------

अकेली रात है...मैं भी तन्हा हूं,

लेकिन खुश हूं वहीं, मैं जहां हूं!

--------------------------------------

नजदीकियां भी दूरियां बन जाती है,

एक जब अपने ख्यालात नहीं होते।

--------------------------------------

हमदर्द की चाहत है पर हमदर्दी की तलाश नहीं,

हमसे किसी को अपना दर्द बताना नहीं जाता ।

--------------------------------------

कभी -कभी मैं तारों से बतियाता हूं..

चांद प्यार से समझाता है अक्सर मुझे।

--------------------------------------

तुम्हें देख के खुद की नजरों में पराया हो गया हूं,

जिस्म छोड़ के अपना, मैं तेरा साया हो गया हूं।

--------------------------------------

कल कोई था, आज मैं हूं, कल कोई और आयेगा,

कायम रहेगी दुनिया ये, कोई आयेगा कोई जायेगा

--------------------------------------

पलकें अश्कों से कांप रही, बोझिल सांसें हांफ रही

सीने में रहकर निकलने के लिए तड़प रहा है दिल।

--------------------------------------

चढ़ती नहीं शराब अब, जहर भी है बेअसर,

कुछ भी असर नहीं, जबसे तेरे असर में हूं।

--------------------------------------

मत पूछ दिन किस तरह गुजारा हमने,

रात में कर लिया सबसे किनारा हमने।

--------------------------------------

सवाल जिंदगी का, हल होगा इस तरह,

खुदकुशी करेगी, या खुद मार देगी मुझे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !